
मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर (बिहार) से प्यार में घोखा मिलने का अनोखा केस सामने आया है। धोखा खाने वाला प्रेमी थाने में प्रेमिका की शिकायत करने पहुंचा। इससे पुलिस भी चकरघिन्नी हो गई। प्रेमी का कहना है कि उसने प्रेमिका को 20 लाख के गिफ्ट दिए, लेकिन अब वह बात नहीं कर रही है। प्रेमी मुजफ्फरपुर के मुशहरी थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है। प्रेमिका सदर थाना क्षेत्र की निवासी है। उसने बताया कि वह एक बीएड कॉलेज में अकाउंट सेक्शन में कार्यरत है।
प्रेमिका स्वास्थ्य विभाग पटना में संविदा कर्मी है। युवक ने बताया कि चार साल पहले बीएड की पढ़ाई के दौरान ही दोनों की दोस्ती हुई थी। दोस्ती प्यार में बदल गई। प्रेमिका जब कुछ सामान मांगती थी तो वह दे देता था। उसने प्रेमिका को एक आई फोन और एक लग्जरी कार ईएमआई पर खरीद कर दी है।
अबतक करीब 20 लाख से अधिक समान दे चुका है। लेकिन कुछ दिनों से प्रेमिका ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया है। उसके पटना जाने के बाद यह बदलाव आया है। प्रेमिका ने ब्लैकमेलिंग में फंसाने की धमकी तक दे डाली है। इससे घबराकर वह थाने पहुंचा था।