
देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब डराने लगी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,899 नए मामले सामने आए हैं। जबकि, 15 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया है। वहीं, 8 हजार 518 मरीज ठीक हुए हैं। देश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 72 हजार 474 हो गई है।
देश में कोरोना पर एक नजर
सक्रिय मामले : 72,474
कुल रिकवरी : 4,26,99,363
कुल मौतें : 5,24,855
कुल वैक्सीनेशन : 1,96,14,88,807
क्या है रिकवरी रेट ?
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, एक्टिव मामलों में कुल वायरस का 0.17 फीसदी है। जबकि, देश की कोरोना वायरस की रिकवरी रेट 98.62 फीसदी दर्ज की गई थी।
इन राज्यों में सबसे अधिक केस
पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं। शनिवार की बात करें तो यहां 3,883 नए मामले सामने आए। वहीं, 2 लोगों की मौत और एक्टिव केस की संख्या 22 हजार के पार है। महाराष्ट्र के बाद सबसे अधिक मामले केरल में सामने आए हैं। यहां 3253 नए संक्रमित मिले और 7 लोगों की मौत भी हुई। देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो नए मामलों की संख्या 1,534 है। वहीं, 3 मरीजों की मौत हो गई है।
ये भी पढ़ें- देश में कोरोना की नेजल वैक्सीन जल्द होगी लॉन्च, भारत बायोटेक ने तीसरे फेज का ट्रायल किया पूरा