भोपालमध्य प्रदेश

सागर में हादसा : बाइक और स्कूटी की भिड़ंत, 3 लोगों की गई जान, तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे घर

सागर। मध्य प्रदेश में हादसों का कहर लगातार देखने को मिल रहा है। जिले के सागर-बीना रोड पर एक तेज रफ्तार बाइक और स्कूटी की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। ये हादसा नरयावली आयल डिपो के सामने हुआ। इसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि, एक घायल हो गया। मृतक तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे।

आयल डिपो के पास हुई टक्कर

जानकारी के मुताबिक, तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कानोनी गांव निवासी बृजभान आदिवासी, मझगवां गांव निवासी कृपाराम आदिवासी व गोदा पिपरिया गांव निवासी अमान आदिवासी एक बाइक पर सवार होकर इमलिया गांव गए थे। यहां से देर रात कार्यक्रम से शामिल होकर घर लौट रहे थे। तभी नरयावली आयल डिपो के सामने दूसरी ओर से आ रही स्कूटी से भिड़ंत हो गई।

स्कूटी पर आ रहे हिरनछिपा गांव निवासी दिलीप पटेल सागर की ओर जा रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक और स्कूटी की परखच्चे उड़ गए।

हादसे में तीन लोगों की गई जान

इस भीषण हादसे में 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि, अमान आदिवासी की सांसें चल रही थी। जिसे 108 एंबुलेंस के डॉक्‍टर ने मौके पर प्राथमिक उपचार दिया और ऑक्सीजन सपोर्ट पर तत्काल बुंदेलखंड मेडिकल कालेज लाकर भर्ती कराया। जहां पर उसका इलाज जारी है।

ये भी पढ़ें: इंदौर : कारोबारी ने 80 लाख की दाल भेजी थी गोवा, आरोपी ने 80 हजार की कर दी गायब; जानें पूरा मामला

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button