ताजा खबरराष्ट्रीय

लखनऊ में मकान की छत गिरने से बड़ा हादसा, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। आलमबाग की आनंदनगर रेलवे कॉलोनी में एक पुराने मकान की छत गिरने से तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही दमकल विभाग और एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव अभियान शुरू किया।

भरभरा गिरी घर की छत

पुलिस ने बताया कि आनंद नगर इलाके में रेलवे कॉलोनी में तड़के चार से पांच बजे के बीच एक जर्जर घर की छत भरभरा कर गिर गई। इस हादसे में सतीश चंद्र (40), उनकी पत्नी सरोजिनी देवी (35), बेटे हर्षित (13), अंश (5) और बेटी हर्षिता (10) मलबे में दब गए। घायलों को मलबे से बाहर निकाल कर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, यह घर एक सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी का था और उनकी मृत्यु के बाद उनका परिवार वहां रह रहा था। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, घर को परित्यक्त घोषित कर दिया गया था और इसे खाली करने का नोटिस दिया गया था।

सीएम योगी ने जताया दुख

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हादसे पर दुख व्यक्त करते हुयेए पीड़ति परिवार के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा- घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

https://x.com/CMOfficeUP/status/1702928324413309263?s=20

ये भी पढ़ें- VIDEO : यूपी में ट्रिपल मर्डर से सनसनी… बेटी, दामाद और पिता की गोली मारकर हत्या, बेकाबू भीड़ ने 6 से ज्यादा घरों को फूंका

संबंधित खबरें...

Back to top button