
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म हाउसफुल-5 की रिलीज लंबी टल गई है। दर्शकों को खूब हंसाने और गुदगुदाने वाली पॉपुलर फ्रेंचाइजी हाउसफुल सीरीज की इस फिल्म के लिए फैंस को अब लंबा इंतजार करना होगा। पहले खबर थी कि लोटपोट करने वाली हाउसफुल-5 अगले साल दिवाली पर रिलीज हो जाएगी, लेकिन अब मेकर्स ने इस तारीख को पोस्टपोन करते हुए नई रिलीज डेट अनाउंस की है। यह फिल्म अब 2025 में रिलीज होगी।
लंबी टली फिल्म की रिलीज
एंटरटेनमेंट और हंसी के डोज से भरी हाउसफुल-5 अब 5 जून 2025 को रिलीज होगी। प्रोड्यूसर साजिद नाडियावाला ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये जानकारी दी है। इससे पहले हाउसफुल सीरीज की चारों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं थीं। ऐसे में दर्शकों को इसके पांचवें सीक्वल का बेसब्री से इंतजार है।
साजिद ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में दावा किया कि हाउसफुल-5 के लिए टॉप क्लास वीएफएक्स के साथ शानदार कहानी बनाई है। यही वजह है कि रिलीज डेट को आगे बढ़ाने का फैसला लेना पड़ा। नाडियाडवाला अब दर्शकों से प्रॉमिस कर रहे हैं कि उनकी अपकमिंग मूवी पिछले सीक्वल से पांच गुना ज्यादा मनोरंजन देगी।
अक्षय कुमार ने भी किया पोस्ट
खिलाड़ी अक्षय कुमार ने भी अपने सोशल मीडिया पर फिल्म हाउसफुल-5 के बारे में बताते हुए कैप्शन में लिखा कि “5 गुना एंटरटेनमेंट के साथ हम 5 जून 2025 को सिनेमाघरों में मिलते हैं।” फिल्म की स्टारकास्ट में अक्षय के अलावा रितेश देशमुख का नाम कंफर्म हैं। खबर आ रही है कि जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन और बॉबी देओल भी इस फिल्म का हिस्सा बनने जा रहे हैं। फिल्म का निर्देशन तरुण मनसुखानी करेंगे।
हाउसफुल की 5वीं फ्रेंचाइजी
हाउसफुल बॉलीवुड की पहली कॉमिक फ्रेंचाइजी बनने जा रही है, जिसके बुके में पांच फिल्में होंगी। हाउसफुल 2010 में रिलीज हुई थी। फ्रैंचाइजी की दूसरी फिल्म हाउसफुल -2 इसके दो साल बाद 2012 में आई। हाउसफुल-3 2016 और हाउसफुल-4 2019 में रिलीज हुई थी। ये सभी फिल्में दर्शकों की पसंद पर खरी उतरीं और हिट रहीं। अब पांचवीं फिल्म की बारी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाउसफुल 5′ की शूटिंग बड़े पैमाने पर यूके में होगी, जहां विशालकाय सेट्स लगाने की प्लानिंग की गई है। इस फिल्म में हाई-ऑक्टेन एक्शन, कॉमेडी और रोमांस के साथ तमाशे का भी तड़का लगेगा। अक्षय कुमार और रितेश देशमुख हाउसफुल फ्रेंचाइजी के पहले पार्ट से ही इस सीरीज का हिस्सा हैं, ये दोनों पांचवें पार्ट में भी अपनी जुगलबंदी के साथ नजर आएंगे।
(इनपुट – सोनाली राय)
One Comment