
मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में दर्दनाक हादसा हो गया है। दरखेड़ा गांव में एक ही परिवार की दो मासूम बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों रिश्ते में चचेरी बहनें थीं। गोताखोरों की मदद से दोनों के शवों को तालाब से बाहर निकाला। इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है।
ये भी पढ़ें – Canoe Para Sprint Championship : भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन, MP की प्राची यादव ने जीता गोल्ड मेडल
गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार
जानकारी के मुताबिक, दरखेड़ा गांव में राम मंदिर के पास 8 वर्षीय अनन्या पुत्री देवेन्द्र सेंधव और 6 वर्षीय गरिमा पुत्री जितेंद्र सेंधव की तालाब में डूबने से मौत हो गई। गमगीन माहौल में गांव में ही दोनों का अंतिम संस्कार किया गया।
ये भी पढ़ें – पचमढ़ी में चिंतन बैठक का दूसरा दिन, CM शिवराज ने मंत्रियों के साथ किया पौधारोपण
फसल काटने गए थे घरवाले
अनन्या के पिता देवेंद्र ने बताया कि खेत पर गेहूं की कटाई चल रही है, इसको लेकर पूरा परिवार खेत पर था। जहां बच्चियां भी घूमते हुए पहुंच गई थी। हम लोग जब कटाई में व्यस्त थे तो दोनों बच्चियां आई और वहां से चली गई। लेकिन जब हम शाम को घर पहुंचे तो दोनों घर पर नहीं थी। जिसके बाद जगह-जगह दोनों की तलाश शुरू की। उन्हें ढूंढते हुए परिजन राम मंदिर के पास बने तालाब पर पहुंचे तो किनारे पर बच्चियों की चप्पलें नजर आईं। जिसके बाद तालाब में ढूंढने पर दोनों बच्चियां डूबी हुई मिली।