जबलपुरमध्य प्रदेश

दामाद से पत्नी ने शादी की तो पति ने चाकू से गोदा, कहा- ‘तू मेरी नहीं हुई तो किसी की भी नहीं होगी’

पति की शराब की आदत से परेशान एक महिला ने अपने ही दामाद से शादी कर ली। जब यह बात उसके पति को लगी तो सिरफिरे ने दामाद के घर में सो रही पत्नी को अपने दोस्तों के साथ मिलकर बेरहमी से पिटाई की और इतना ही नहीं चाकू से उस महिला पर इतने वार किए की वह मरणासन्न हालत में पहुंच गई।

जबलपुर। पति की शराब की आदत से परेशान एक महिला ने अपने ही दामाद से शादी कर ली। जब यह बात उसके पति को लगी तो सिरफिरे ने दामाद के घर में सो रही पत्नी को अपने दोस्तों के साथ मिलकर बेरहमी से पिटाई की और इतना ही नहीं चाकू से उस महिला पर इतने वार किए की वह मरणासन्न हालत में पहुंच गई। यह मामला जबलपुर के भेड़ाघाट का है। जहां एक सिरफिरे युवक ने अपनी पत्नी की शादी बहन के देवर (दामाद) से होने पर उसकी चाकुओं से गोदकर हत्या करने की कोशिश की। पूर्व पति अपने साथियों के साथ पत्नी के घर पहुंच और सबके सामने ही महिला को घर से बाहर निकाला और चाकू से कई वार कर फरार हो गया। मरणासन्न हालात में महिला को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालात गंभीर बनी हुई हैं।

भेड़ाघाट पुलिस के मुताबिक छेड़ी निवासी काजल अहिरवार (22) की शादी मार्च 2020 में घुंसौर निवासी रामकेश अहिरवार के साथ हुई थी। रामकेश को शराब पीने की लत थी। वह अक्सर उसके साथ शराब पीकर मारपीट करता था। परेशान होकर काजल ने रामकेश को छोड़ दिया था। तीन महीने पहले उसने ग्राम छेड़ी निवासी धर्मेन्द्र अहिरवार जो रिश्ते में महिला का दामाद लगता है, उसके साथ मंदिर में जाकर शादी कर ली। इसके बाद वह उसी के साथ रहने लगी। रामकेश अपनी पूर्व पत्नी के इस तरह चले जाने की रंजिश दिल में पालकर बैठ गया और उसके बाद मौका देखकर उसने उस पर जानलेवा हमला कर दिया।

कमरे में सो रही थी महिला

महिला ने पुलिस को बताया कि वह कमरे में सो रही थी तभी उसका पूर्व पति अपने दो साथियों के साथ घर पहुंचा और उसे घसीटकर बाहर ले आया। इसके बाद कहने लगा कि अगर तू मेरी नहीं हुई तो किसी की नहीं होगी। इसके बाद लात-घूसों से मारपीट शुरू कर दी और चाकू से कई हमले किए।

आरोपी के साथियों ने महिला के दोनों हाथ पकड़े

काजल के मुताबिक कमरे में खड़े विनोद और ऋषि ने उसे पकड़ लिया और रामकेश ने चाकू से गले पर जानलेवा वार कर दिया। इसके बाद तीनों धमकी देते हुए बाइक से भाग गए थे। मेडिकल में भर्ती काजल के बयान के आधार पर भेड़ाघाट पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास और एससी-एसटी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। भेड़ाघाट पुलिस के मुताबिक प्रकरण में रामकेश अहिरवार, विनोद बर्मन और ऋषि बर्मन को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त चाकू और बाइक भी जब्त कर लिए हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button