राष्ट्रीय

भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर तस्करों ने किया BSF जवानों पर हमला, जवाबी कार्रवाई में एक भारतीय तस्कर ढेर

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर रविवार सुबह तस्करों ने बीएसएफ के जवानों पर हमला कर दिया। मुठभेड़ के दौरान जवाबी कार्रवाई में जवानों ने एक भारतीय तस्कर को मार गिराया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये घटना बॉर्डर आउट पोस्ट सागरपारा, 141 बटालियन के इलाके में हुई।

मारे गए तस्कर की हुई पहचान

तस्करों ने बीएसएफ के जवानों पर हमला और पथराव किया। इस दौरान जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। जिसमें एक भारतीय तस्कर गोली लगने से ढेर हो गया। मारे गए तस्कर की पहचान रोहिल मंडल, गांव- रामनारायणपारा, जिला- मुर्शिदाबाद के रूप में हुई है। जो एक भारतीय नागरिक था।

नशीली दवाएं जब्त

तस्करों के पास से 532 फेंसेडिल बोतलें भी जब्त की गई है। जिसकी बांग्लादेश में तस्करी की जानी थी।

तस्कर के पास से नशीली दवाएं जब्त की गई है

आत्मरक्षा के लिए जवानों ने चलाई गोली

बीएसएफ की ओर से जारी बयान में बताया गया कि बीएसएफ के खुफिया विभाग से विश्वसनीय इनपुट मिलने के बाद एक गश्ती दल संदिग्ध गतिविधि के लिए पहले से सतर्क था। सुबह करीब 3 बजे ड्यूटी पर तैनात जवान ने अपने इलाके में 10-15 तस्करों की गतिविधि का अंदेशा हुआ तो उसने तुरंत इसकी पहचान सूचना साथी जवान और गश्ती दल को दी।

कुछ समय बाद ही तस्करों ने जवान के ऊपर दाह से हमला और पथराव शुरू कर दिया। इस पर जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की। जवान ने पहले नॉन लीथल हथियार से तस्करों को भगाने का प्रयास किया, लेकिन तस्करों पर इसका कोई असर नहीं हुआ। जिसके बाद अपनी जान सलामती के लिए जवानों को अपने हथियार का इस्तेमाल, जिसमें एक भारतीय तस्कर मारा गया।

संबंधित खबरें...

Back to top button