राष्ट्रीय

Jammu-Kashmir: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, हिजबुल कमांडर तालिब गिरफ्तार; खुलेंगे कई राज!

जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी पंडितों और प्रवासी श्रमिकों की टारगेटेड किलिंग्स के बीच सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता मिली है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर तालिब हुसैन को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है। 17 राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में यह सफलता मिली। वह आतंकियों की A लिस्ट में शामिल था।

2016 में आतंकी गतिविधियों में हो गया था लिप्त

जानकारी के मुताबिक, आतंकी तालिब साल 2016 में प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हुआ था। वह किश्तवाड़ में अन्य आतंकवादियों के साथ एक्टिव था और जिले में उग्रवाद को पुनर्जीवित की साजिश में शामिल रहा है। बाद में अन्य एचएम आतंकवादियों के साथ कुछ झड़पों के कारण उसने एचएम संगठन छोड़ दिया और आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा।

टारगेट किलिंग में शामिल 47 मॉड्यूल तबाह

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तालिब किश्तवाड़ में काफी समय से एक्टिव था। ये बेंगलुरु में छिपकर वहां से टेरर एक्टिविटीज संचालित कर रहा था। हाल ही में हुई टारगेट किलिंग को लेकर DGP दिलबाग सिंह ने कहा कि फिलहाल माहौल शांत है। इस साल 47 लोगों को पकड़ा है, जो सिलेक्टिव किलिंग में शामिल थे।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

 

संबंधित खबरें...

Back to top button