भोपालमध्य प्रदेश

CM शिवराज बोले – फसलों का पैटर्न बदलें, फल-फूल और सब्जी उगाएं; नीमच-मंदसौर में हो रहा हर तरह का मसाला

भोपाल। इंटरनेशनल टोमेटो कॉन्क्लेव का वर्चुअल उदघाटन करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को किसानों से अपील की कि हमने गेहूं-धान के उत्पादन में रिकार्ड तोड़े हैं। अब फसल का पैटर्न बदलना पड़ेगा। कॉन्क्लेव में भारत के कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश के उद्यानिकी मंत्री भारत सिंह कुशवाह, नीदरलैंड के राजूदत, कोटेश्वर राव ग्वालियर कृषि विवि के कुलपति जुड़े हैं।

ये भी पढ़ें: भोपाल : RKDF के एसआरके कॉलेज पहुंची हैदराबाद पुलिस, धोखाधड़ी मामले में की कार्रवाई


…गेहूं निर्यात पर प्रतिबंध लगाया है : सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि परंपरागत फसलों की खेती से इतर फल-फूल, सब्जी, औषधीय, कृषि वानिकी और प्राकृतिक खेती की ओर बढ़ना पड़ेगा। साथ ही उन्होंने चेताया कि उत्पादन घटने न दें। गेहूं कि जरूरत दुनियाभर के बाजार में है। मध्य प्रदेश से गेहूं निर्यात भी हो रहा है, पर घरेलू जरूरतों को देखते हुए भारत सरकार ने निर्यात पर प्रतिबंध लगाया है। अब हमें परंपरागत खेती से हटकर सोचना पड़ेगा। हमने फूड प्रोसेसिंग की आकर्षक नीति बनाई है। एक जिला-एक उत्पाद कार्यक्रम शुरू किया है। यह बताते हुए खुशी हो रही है कि प्रदेश में टमाटर बहुत हो रहा है। इस कार्यक्रम में 12 जिलों ने टमाटर का चयन किया है।

मिट्टी का ध्यान रखना जरूरी है : सीएम

सीएम ने कहा कि प्राकृतिक खेती से धरती का स्वास्थ्य अच्छा होगा, तो मनुष्य की सेहत भी अच्छी रहेगी। प्राकृतिक खेती से उत्पन्न सब्जियों और अनाज का मूल्य भी ठीक मिलता है, इसलिए अब इस ओर अग्रसर होने की आवश्यकता है। केमिकल फर्टिलाइजर के ज्यादा उपयोग के कारण फसलें इंसान के लिए हानिकारक हो रही हैं, कई तरह की बीमारियां पैदा हो रही है और धरती का स्वास्थ्य बिगड़ रहा है। मिट्टी का स्वास्थ्य बनाए रखना भी जरूरी है।

आलू और टमाटर के बिना काम नहीं चलता : सीएम

प्राकृतिक खेती में हम जो घनजीवामृत डालते हैं उसके कारण जो मित्र कीट है उनकी संख्या तेजी से बढ़ती है। वह धरती के स्वास्थ्य को ठीक कर देते हैं और फसलों का उत्पादन बढ़ता है। आलू और टमाटर यह दो सब्जियां ऐसी हैं इनके बिना घर गृहस्थी का काम नहीं चलता। टमाटर हर कहीं फिट है और इसीलिए टमाटर की डिमांड भी काफी है, इसलिए टमाटर हिट के साथ फिट भी है। टमाटर का फ्यूचर बहुत बेहतर है इसलिए आप टमाटर की खेती कीजिए।

नीमच-मंदसौर में उग रहे सभी मसालें

सीएम ने कहा कि मसालों के उत्पादन में मध्य प्रदेश का स्थान बहुत ऊपर है। नीमच-मंदसौर में हर तरह का मसाला उगा रहे हैं। आज के इंटरनेशनल टमाटो कॉन्क्लेव में को टमाटर के निर्यात, भंडारण, प्रसंस्करण को बढ़ाने के लिए जो प्रयास कर रहे हैं, उन का मैं स्वागत करता हूं। मैं आपको यह आश्वस्त करता हूं कि आप जो सुझाव देंगे उन को लागू करने में मेरी सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button