भोपालमध्य प्रदेश

Amarnath Cloudburst : MP सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, अमरनाथ में फंसे श्रद्धालुओं के परिजन ले सकेंगे जानकारी

भोपाल। जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार शाम बादल फटने से बड़ा हादसा हो गया। जिसमें अब तक 16 लोगों के मरने की पुष्टि हो गई है। बादल फटने की वजह से अमरनाथ यात्रा पर निकले मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों के हजारों श्रद्धालु फंस गए हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश सरकार ने अमरनाथ यात्रा में फंसे परिजनों की जानकारी के टोल फ्री नंबर भी जारी कर दिया है।

हेल्पलाइन नंबर जारी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक ट्वीट कर लिखा, मध्य प्रदेश के नागरिक जो अमरनाथ यात्रा में कल बादल फटने के कारण फंस गए हैं। उनकी जानकारी हेतु आप शासन द्वारा जारी निम्न हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। अगर आपके परिवार के भी कोई सदस्य अमरनाथ में बादल फटने की वजह से फंस गए हैं, तो आप मध्य प्रदेश के शहरों से 181 और प्रदेश के बाहर से 0755-2555582 पर संपर्क कर सकते हैं। इस नंबर पर कॉल करने पर पूरी जानकारी दी जाएगी।

अब तक 16 की मौत

एनडीआरएफ के मुताबिक, अब तक 16 लोगों की मौत हो गई है। 40 लोग अभी भी लापता हैं। बचाव कार्य में 100 से अधिक बचावकर्मियों के साथ एनडीआरएफ की 4 टीमें मौके पर तैनात हैं। बचाव कार्य के लिए भारतीय सेना, एसडीआरएफ, सीआरपीएफ और अन्य बचाव दल को तैनात किया गया है। वहीं, बादल फटने से प्रभावित इलाकों के पास लगातार मलबा साफ किया जा रहा है और लापता लोगों की तलाश जारी है।

ये भी पढ़ें: Jammu-Kashmir: बारामूला में लश्कर-ए-तैयबा का हाइब्रिड आतंकी गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button