ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

32 लाख रुपए मूल्य का छह क्विंटल डोडा चूरा बरामद, एक आरोपी पकड़ाया

रतलाम जिले के पिपलौदा थाना इलाके का मामला

रतलाम। जिले के पिपलौदा थाना इलाके में पुलिस ने रविवार को एक बोलेरो वाहन से 16 क्विंटल डोडाचूरा जब्त किया है। इसकी अनुमानित कीमत 32 लाख रुपए बताई गई है। पुलिस ने बोलेरो वाहन जब्त किया है। पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है उसके पास से 30 हजार रुपए की नकदी भी मिली है। मामले के दो आरोपी फिलहाल फरार हैं। इसमें से एक अज्ञात है। जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देश में अवैध तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है। इसी के अंतर्गत शनिवार रात पिपलौदा थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई।

पिपलौदा पुलिस के अनुसार, एसडीओपी जावरा शक्तिसिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पिपलौदा विक्रम सिंह चौहान ने मुखबिर की सूचना पर टीम गठित कर कार्रवाई की। पुलिस टीम ने ग्राम अंगेठी में आरोपी मुजफ्फर उर्फ जफर पिता मोहम्मद खां मेव निवासी हसनपालिया को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से ग्राम अंगेठी में 16 क्विंटल मादक पदार्थ के साथ घटना में प्रयुक्त एक बोलेरो वाहन तथा 30 हजार रुपए एवं मोबाइल जब्त किया है। आरोपी से मादक पदार्थ देने वाले व्यक्ति और मादक पदार्थ की डिलेवरी प्राप्त करने वाले व्यक्ति के बारे में पूछताछ की जा रही है। इस मामले में एक आरोपी फरदीन पिता काबिल खान पठान निवासी नौगांवा अरनोद (राजस्थान) फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

एक गिरफ्तार, दो फरार

आरोपी के मेमोरेंडम के आधार पर प्रकरण में आरोपी लालसिंह पिता रुपसिंह निवासी रीछा पडुनी (देवल्दी के पास) थाना अरनोद राजस्थान एवं एक वाहन चालक को आरोपी बनाया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट का केस दर्ज कर विवेचना में लिया है। लालसिंह पिता रूपसिंह निवासी रीछा पडुनी थाना अरनोद जिला प्रतापगढ़ राजस्थान के साथ ही एक अन्य चालक फरार है।

तस्कर लियाकत खान 80 हजार की ब्राउन शुगर के साथ अरेस्ट

रतलाम। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कालूखेड़ा पुलिस ने राजस्थान के तस्कर को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 40 ग्राम ब्राउन शुगर (कीमत 80 हजार) के साथ ही मोटरसाइकिल भी जब्त की है। एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर राजस्थान से ब्राउन शुगर लेकर आते हुए आरोपी लियाकत (25) पिता लाल खान पठान निवासी ग्राम नौगांवा थाना अरनोद जिला प्रतापगढ़ (राजस्थान) को बाइक के साथ पकड़ाया। उसके पास से 40 ग्राम ब्राउन शुगर ( स्मैक ) मिली। आरोपी के विरुद्ध थाना कालूखेड़ा ने एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया है। मादक पदार्थ के तस्कर को गिरफ्तार करने में निरीक्षक संतोष चौरसिया थाना प्रभारी कालूखेड़ा, प्रधान आरक्षक अशोक पांडे, देवीलाल गुर्जर, आरक्षक रोहित दसोरिया व सायबर सेल की भूमिका रही।

संबंधित खबरें...

Back to top button