ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

इंटेलिजेंस इनपुट में 2018 की स्थिति, भाजपा की रिपोर्ट में स्पष्ट बहुमत

मालवा, निमाड़ में नुकसान की पूर्ति ट्राइबल बेल्ट से, मोदी की घोषणाओं का असर, 110 से 115 सीटों का अनुमान

विजय एस. गौर-भोपाल। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान के बाद एक ही सवाल चल रहा है कि-सरकार किसकी बन रही है। बहुमत मिलने को लेकर राजनीतिक पंडित अपना कयास लगा रहे हैं तो ज्योतिष अपनी भविष्यवाणी कर रहे हैं। खुफिया रिपोर्ट पर भी लोगों की निगाहें लगी हुई हैं। वहीं भाजपा ने मंगलवार को प्रदेशभर से बूथवार जानकारी मांगी। सूत्र बता रहे कि खुफिया रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2018 के परिणाम रहेंगे जबकि भाजपा द्वारा मंगाई गई रिपोर्ट में स्पष्ट बहुमत मिल रहा है। सूत्रों के अनुसार भाजपा को बूथों से लेकर प्रत्याशियों तक से मिले फीडबैक के आधार पर माना जा रहा है कि 120 से ज्यादा सीटें मिलेंगी। लेकिन मालवा और निमाड़ में नुकसान होगा, जिसकी भरपाई ट्राइबल बेल्ट से पूरी होगी। जबकि बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र में बूथ मैनेजमेंट से कस्बाई मतदाताओं के साथ ही किसानों की नाराजगी से होने वाले नुकसान की भरपाई पिछड़ा, आदिवासी के साथ ही पार्टी का कॉडर करेगा।

भाजपा के ये हैं समीकरण

बहना योजना से डैमेज कंट्रोल का समीकरण है। राम मंदिर का निर्माण, काशी और मथुरा के फैक्टर ने भी प्रोफेशनल्स से लेकर ग्रामीणों और युवाओं में पार्टी के पक्ष में आखिरआखिर में मतदान करवाया।

हर चुनाव के बाद जाती है रिपोर्ट

लोकल इंटेलिजेंस के सूत्र बताते हैं कि हर चुनाव के तत्काल बाद रिपोर्ट हायर लेवल पर भेजी जाती है। इस बार भी ऐसी रिपोर्ट तैयार हुई है, जिसमें सरकार बनने को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है, बल्कि 100 से 115 सीटों के बारे में अनुमान है। इसमें 10 से 20 सीटों का एरर हो सकता है।

भाजपा ने बुलाई बैठक, प्रत्याशियों ने दिया फीडबैक

भाजपा प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को प्रत्याशियों की बैठक में चुनाव का फीडबैक लिया गया। प्रत्याशियों ने अपना रिपोर्ट कार्ड प्रदेशाध्यक्ष को दिया। इसके बाद मंथन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा आदि शामिल हुए। सीएम ने कहा कि मतगणना के संबंध में कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों से चर्चा हुई है। वहीं वीडी शर्मा ने राजनगर हत्याकांड पर दिग्विजय सिंह को फिर घेरा। दरअसल विधानसभा चुनाव में कम मतदान वाले बूथों की भाजपा द्वारा समीक्षा की जा रही है। इसके लिए पार्टी मुख्यालय ने सभी 64,626 बूथों से रिपोर्ट मंगाई है। जिन मतदान केंद्रों पर कम वोटिंग हुई है, उसके कारणों को जानने के साथ ही बूथ प्रभारी के प्रदर्शन का आकलन भी किया जाएगा। यह रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को भी भेजी जाएगी। वहीं, जिन मतदान केंद्रों पर प्रभारियों ने लापरवाही की है, उनकी सूची भी तैयार होगी। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि काउंटिंग और अन्य तैयारियों को लेकर चर्चा हुई है। काउंटिंग के लिए ट्रेनिंग दी गई है। काउंटिंग एजेंट तैनात रहेंगे।

संबंधित खबरें...

Back to top button