भोपालमध्य प्रदेश

गरीबों की पेंशन बढ़वाने कांग्रेस का सीएम हाउस तक मार्च, कहा- 600 रुपए के लिए 150 रुपए आने-जाने में हो रहे खर्च

भोपाल। गरीबों की पेंशन, मुफ्त राशन और पास की बैंकों में पेंशन के खाते खुलवाने की मांग को लेकर सोमवार को कांग्रेस ने रोशनपुरा से सीएम हाउस तक प्रदर्शन किया। इस दौरान बुजुर्ग, विकलांग, विधवा और निराश्रित ठेले पर बैठकर जवाहर भवन रोशनपुरा से होते हुए सीएम हाउस तक गए। प्रदर्शन में महिला, वृद्ध और विकलांग कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पूर्व मंत्री पीसी शर्मा भी उपस्थित थे।

बैंक खाते पास की शाखाओं में शिफ्ट करें

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि गरीबों, वृद्धों और विकलांगों को जिन बैंक खातों में पेशन मिल रही है वह बैंक शाखाएं बहुत दूर-दूर हैं। उन्हें 600 रुपए प्रतिमाह पेंशन मिलती है और 100-150 रुपए तो आने-जाने में खर्च हो जाते हैं। जो गरीब रोशनपुरा में रह रहा है, उसकी बैंक कोलार में है। 600 रुपए पेंशन में होता क्या है।

इतनी महंगाई में गुजारा कैसे करें

जिला महिला कांग्रेस कार्य वाहक अध्यक्ष तस्लीम वहीद लश्करी ने कहा कि पहले 300 रुपए पेंशन मिलती थी। कमलनाथ सरकार ने इसे बढ़ाकर 600 रुपए किया था। अब इसे 2,000 रुपए किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इतनी महंगाई में बुजुर्ग, विकलांग और बीमार लोगों की जरूरत के लिहाज से यह नाकाफी है। प्रदर्शन में शामिल एक महिला ने कहा कि पानी, बिजली जैसे कनेक्शन का खर्च भी इतनी पेंशन में नहीं हो पाता है। इतनी महंगाई में कैसे गुजारा करें।

जनता अच्छे दिन की पहचान देख रही

यहीं मौजूद माया विश्वकर्मा ने कहा कि मोदीजी के राज में गरीब जनता अच्छे दिन की पहचान देख रही है। गरीब दर-दर भटक रहे हैं। 600 रुपए पेंशन दे रहे हैं। बस योजनाएं बनाते रहते हैं। हमारी मांग है कि गरीबों को 2000 रुपए पेंशन दें। महंगाई हालत खराब कर रही है, लेकिन पेंशन नहीं बढ़ रही है।

यह भी पढ़ें उज्जैन : GRP के जवानों ने बेरहमी से ऑटो चालक को पीटा, SP ने कहा- नशे में धुत चालक हंगामा कर यात्रियों को परेशान कर रहा था

संबंधित खबरें...

Back to top button