
चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हर साल राम भक्त हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है। श्री विष्णु को राम अवतार के वक्त सहयोग करने के लिए रुद्रावतार हनुमान जी का जन्म हुआ था। इस साल हनुमान जयंती 23 अप्रैल मंगलवार के दिन है। मंगलवार का दिन पवन पुत्र हनुमान को समर्पित होता है। इसलिए इस बार हनुमान जयंती और भी खास होने वाली है। जानते हैं हनुमान जन्मोत्सव की तिथि, विशेष संयोग और पूजा विधि के बारे में…
कब है हनुमान जयंती?
इस साल हनुमान जयंती 23 अप्रैल 2024 को है। हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र पूर्णिमा के तिथि 23 अप्रैल 2024 को सुबह 3 बजकर 25 मिनट पर आरंभ होगी। 24 अप्रैल 2024 सुबह 5 बजकर 18 मिनट पर समाप्त होगी। इसलिए हनुमान जयंती का त्योहार इस साल मंगलवार यानी 23 अप्रैल को ही मनाया जाएगा।
हनुमान पूजा शुभ मुहूर्त
हनुमान पूजा का समय (सुबह) – सुबह 09.03 से दोपहर 01.58 तक
पूजा का समय (रात) – रात 08.14 से रात 09.35 तक
हनुमान जयंती पर बन रहे खास संयोग
इस साल हनुमान जयंती का महत्व और भी ज्यादा बढ़ गया है क्योंकि हनुमान जयंती मंगलवार के दिन है। जब हनुमान जयंती मंगलवार या शनिवार के दिन पड़ती है, तो हनुमान जयंती और भी विशेष होती है। पौराणिक कथा के अनुसार हनुमान जी का जन्म मंगलवार को हुआ था, इसलिए बजरंगी की पूजा का इस दिन विशेष महत्व है।
इसके अलावा इस दिन चित्रा नक्षत्र भी पड़ रहा है, चित्रा नक्षत्र के स्वामी मंगल है। मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित होता है। हनुमान जयंती पर एक और संयोग बन रहा है कि इस दिन मंगल मीन राशि में गोचर कर रहे हैं।
पूजन सामग्री
हनुमान जन्मोत्सव के दिन पूजा के दौरान हनुमान जी के लिए इस पूजन सामग्री की आवश्यकता होगी। लाल लंगोट, जल कलश, जनेऊ, गंगाजल, पंचामृत, सिन्दूर, चांदी/सोने का वर्क, लाल फूल और माला, भुने चने, गुड़, इत्र, पान का बीड़ा, केले, सरसो का तेल, नारियल, चमेली का तेल, तुलसी पत्र, दीपक, धूप, घी, अगरबत्ती, कपूर इत्यादि।
पूजा विधि
- भगवान हनुमान को प्रसन्न करने के लिए चौमुखी दीपक जलाएं। इसके अलावा हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करें।
- हनुमान जी को गेंदे, कनेर, गुलाब के फूल अर्पित करें।
- प्रसाद के रूप में मालपुआ, लड्डू, चूरमा, केला, अमरूद आदि का भोग लगाएं।
- हनुमान जी की प्रतिमा के सामने घी का दीपक जलाएं।
- हनुमान जी को सिंदूर का चोला चढ़ाएं इससे मनोकामना की शीघ्र पूर्ति होती है।
(नोट: यहां दी गई सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। हम मान्यता और जानकारी की पुष्टि नहीं करते हैं।)