
मप्र के सागर जिले के बंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत दलपतपुर और मगरधा के बीच जंगल में रविवार को एक ही दुप्पटे से लटके मिले प्रेमी युगल। देर शाम तक दोनों शवों की शिनाख्त हो गई है। दोनों के बीच जीजा-साली का रिश्ता था।
ये भी पढ़ें: नर्मदापुरम में 4 युवक नर्मदा नदी में डूबे; गोताखोर ने निकाले शव, बुदनी से स्नान करने पहुंचे थे 6 दोस्त

प्रेमी युगल ने एक ही फंदे से लगाई फांसी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह दलपतपुर-मगरधा के बीच जंगल में युवक और किशोरी का शव पेड़ से फंदे पर लटकते मिले थे। दोनों ने एक ही दुप्पटे से फंदा लगाया था। शिनाख्त नहीं होने पर थाना क्षेत्र समेत जिला और आसपास के जिलों में सूचना दी। लापता लोगों के मामलों की पड़ताल शुरू की गई।
ये भी पढ़ें: शहडोल में दर्दनाक हादसा: छत्तीसगढ़ से लखनऊ जा रही बस पलटी, 3 की मौत, 36 यात्री घायल
परिजनों ने की मृतकों की शिनाख्त
बहरोल थाने से सूचना मिली कि बेसली निवासी 17 वर्षीय किशोरी 25 फरवरी से घर से लापता है। पुलिस ने परिवार वालों को फोटो दिखाकर पहचान करवाई। परिवार वालों ने पहचान लिया। वहीं मृतक युवक की पहचान अनिकेत लोधी (20) के रूप में हुई है। पहचान होते ही पुलिस ने शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए बीएमसी भेज दिया है।
ये भी पढ़ें: रीवा : परीक्षा देकर घर लौट रहे भाई-बहन को ट्रक ने रौंदा, 3 की मौत, आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम
9 दिन से लापता थे प्रेमी युगल
जानकारी के मुताबिक, 25 फरवरी को 17 वर्षीय किशोरी हाईस्कूल का पेपर देने के लिए घर से गई थी, जो वापस घर नहीं लौटी। इधर, युवक भी अपने घर से लापता था। दोनों के बीच जीजा-साली का रिश्ता था। इसी दौरान उनके बीच नजदीकियां बढ़ी और प्यार हो गया। उनके बीच चल रहे प्रेमप्रसंग की भनक परिवार के लोगों को भी लग गई थी। इसी बीच दोनों घर से भागकर आत्महत्या जैसा कदम उठाया। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के बाद प्रेमी युगल की मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।