ताजा खबरराष्ट्रीय

सिक्किम में कुदरत का कहर : ल्होनक झील के ऊपर अचानक बादल फटने से तीस्ता नदी में आई बाढ़, सेना के कैंप उखड़े; 23 जवान लापता

गंगटोक। सिक्किम की साउथ ल्होनक झील के ऊपर अचानक बादल फटने से तीस्ता नदी में बाढ़ आ गई। इसके बाद एक बांध का पानी छोड़े जाने पर नदी का जलस्तर और बढ़ गया। सिक्कम के तीन जिलों मंगन, गंगटोक और पाक्योंग में तिस्ता के किनारे सड़कें और पुल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वहीं सेना के 23 जवान लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। दो नागरिकों की मौत की खबर आई है।

तीस्ता नदी का जलस्तर 15 से 20 फुट तक बढ़ा

गुवाहाटी के डिफेंस PRO ने बताया- अचानक पानी बढ़ने के कारण चुंगथांग बांध से पानी छोड़ना पड़ा। जिसकी वजह से निचले इलाके भी डूबने लगे हैं। जानकारी के मुताबिक, तीस्ता नदी का जलस्तर अचानक 15 से 20 फिट तक बढ़ गया है। इसके चलते सिंगतम के पास बारदांग में खड़े सेना के वाहन डूब गए और 23 सैन्य जवान भी लापता हो गए। लापता जवानों की तलाशी के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। नदी से लगे आसपास के इलाकों में पानी भर गया। सिक्किम के कई इलाकों में ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया गया है। देखें वीडियो…

राहत एवं बचाव कार्यों में आ रही है बाधा

जानकारी के मुताबिक, देर रात अचानक बाढ़ आने की वजह से लोगों को संभलने का मौका नहीं मिला। राष्ट्रीय राजमार्ग समेत कई सड़कों के टूट जाने की वजह से राहत एवं बचाव कार्य ठीक से नहीं चल पा रहा। तिस्ता नदी सिक्किम से बहते हुए बंगाल के दार्जिलिंग-जलपाईगुड़ी तक आती है। ऐसे में जलपाईगुड़ी में नदी के किनारे वाले इलाके से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। वहीं भारतीय मौसम विभाग ने 4 और 5 अक्टूबर के लिए पूर्वी और नॉर्थ-ईस्ट राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

16 जून को भी फटा था बादल

16 जून को भी सिक्किम में बादल फटा था। उस समय यहां के पेक्योन्ग में जमीन खिसकने और फिर बादल फटने से घरों में पानी भर गया था, जिससे कई लोग प्रभावित हुए थे।

ये भी पढ़ें- सिक्किम में भारी एवलांच : 6 टूरिस्ट की मौत, 150 लोगों के बर्फ में दबे होने की आशंका

संबंधित खबरें...

Back to top button