ग्वालियरमध्य प्रदेश

शिवपुरी में डकैत रामकेश गिरफ्तार, गांव में दावत खाने के लालच में पकड़ाया, दस्यु गट्टा गुर्जर गैंग का रह चुका मेंबर

शिवपुरी जिले के नरवर थाना क्षेत्र पुलिस ने 5 हजार के इनामी डकैत रामकेश गुर्जर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को खोड़न के जंगल में ठाकुर बाबा मंदिर के पास से पकड़ा। फरार डकैत रामकेश गुर्जर गांव में किसी ग्रामीण के घर पर दावत खाने के लिए आ रहा था।

ये भी पढ़ें: ग्वालियर में EOW की एक और बड़ी कार्रवाई, असिस्टेंट रजिस्ट्रार को 20 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

दो साल से फरार चल रहा था डकैत

फरार डकैत की सूचना एसपी राजेश सिंह चंदेल को मिली। एसपी चंदेल ने नरवर थाना प्रभारी मनीष शर्मा और मगरौनी चौकी प्रभारी मनीष जादोन के नेतृत्व में 3 टीमों का गठन कर घेराबंदी के निर्देश दिए थे। डकैत रामकेश गुर्जर पूर्व में दस्यु गट्टा गुर्जर के गिरोह का मेंबर रह चुका है और उस पर डकैती के दो मामले दर्ज हैं। वह पिछले दो साल से फरार चल रहा था। वह गांव में चर्चा है कि रामकेश दावत के लालच में पुलिस के हाथ लग गया।

ये भी पढ़ें: EOW की कार्रवाई: पंचायत सचिव के भिंड और ग्वालियर के घर पर छापा, नकदी समेत मिले जमीन के दस्तावेज

डकैत के पास से बंदूक बरामद

जानकारी के मुताबिक, डकैत रामकेश गुर्जर के पास से पुलिस ने हाथ से बनी 315 बोर की बंदूक के साथ 6 जिंदा राउंड भी बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि पुलिस की आहट पाकर डकैत रामकेश ने भागने का प्रयास भी किया, लेकिन पुलिस द्वारा की गई घेराबंदी के कारण वह सफल नहीं हो पाया और पकड़ा गया।

ये भी पढ़ें: प्रियंका गांधी के बिकनी-हिजाब बयान पर नरोत्तम मिश्रा ने कही ये बात, यूपी कांग्रेस के घोषणा पत्र के वादे बताए झूठे

संबंधित खबरें...

Back to top button