राष्ट्रीय

मूसेवाला मर्डर केस में NIA का एक्शन: देशभर में कई गैंगस्टर्स के ठिकानों पर छापेमारी, आतंकियों से सांठगांठ का शक

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोमवार को 50 जगहों पर छापे मारे हैं। एनआईए की ये कार्रवाई गैंगस्टर्स के ठिकानों पर हो रही है। NIA के पास इनपुट्स हैं कि सिद्धू मूसेवाला मर्डर का कनेक्शन टेरर ग्रुप्स से है। ये छापे दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा और पंजाब में मारे गए हैं।

गैंगस्टर्स का ISI और खालिस्तानियों से संबंध

दरअसल, पिछली कुछ जांच में खासतौर पर पंजाब के गैंगस्टर्स के ISI और खालिस्तानी आतंकियों के साथ गठजोड़ की बात सामने आई थी। इसके बाद NIA ने ये शिकंजा कसा है। NIA इस केस में नीरज बवाना, लॉरेंस बिश्नोई और ताजपुरिया गैंग से जुड़े लोगों की लिस्ट तैयार की है। कई को अब तक गिरफ्तार भी किया जा चुका है। इस छापेमारी में वे टॉप गैंग रडार पर हैं, जो भारत में, जेलों या विदेश में बैठकर ऑपरेट की जा रही हैं।

 

सलमान खान भी टारगेट पर

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में आतंकी एंगल का खुलासा हुआ है। इस मामले में अब तक 23 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं, कुल 35 नामजद हैं और दो की मुठभेड़ के दौरान मौत हो गई। शुरुआती जांच में सामने आया कि, कपिल पंडित को लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को भी टारगेट करने को कहा था।

‘दिल्ली के दाऊद’ पर भी एक्शन

NIA डॉजियर के मुताबिक, नीरज सहरावत उर्फ नीरज बवाना और उसका गैंग दिल्ली समेत दूसरे राज्यों में बड़े-बड़े लोगों की किलिंग और आतंक फैलाने में लगे हुए हैं। बवाना गैंग ऐसा गैंगस्टर जिसे अपराध की दुनिया के लोग ‘दिल्ली का दाऊद’ भी कहते हैं। नीरज बवाना जेल में है लेकिन गुर्गों की बदौलत उसका खौफ अब भी बरकरार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीरज बवाना और इसके गैंग का लारेंस बिश्नोई से गैंगवार भी चलता है। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के कुछ घंटे बाद ही दिल्ली के गैंगस्टर नीरज बवाना ने लारेंस बिश्नोई गैंग से बदले का ऐलान कर सनसनी मचा दी थी।

ये भी पढ़ें- अब बंदूक रख सकेंगे Salman Khan: मुंबई पुलिस ने जारी किया आर्म्स लाइसेंस, मिली थी ‘मूसेवाला जैसा हाल’ करने की धमकी

जेल में रहकर भी चला रहे गैंग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्पेशल सेल को इनपुट मिला है कि लारेंस बिश्नोई, विक्रम बराड़, जग्गू भगवान पुरिया, गोल्डी बराड़, संदीप उर्फ काला जठेड़ी, अनमोल बिश्नोई, सचिन थापन, लखबीर सिंह लाडा देश की अलग अलग जेलों के अलावा, कनाडा, पाकिस्तान दुबई से अपना अपना गैंग चला रहे हैं। ये गैंग विदेशों से बड़े हथियार मंगवा रहे हैं और टारगेट किलिंग को अंजाम दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Sidhu MooseWala Murder Case : मूसेवाला हत्याकांड में शामिल 2 शार्प शूटर एनकाउंटर में ढेर, AK-47 से कर रहे थे फायरिंग

संबंधित खबरें...

Back to top button