गैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्स

Fire-Boltt ने लॉन्च की पहली AI पावर्ड ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच, एक बार चार्ज करने पर 10 दिनों तक चलेगी बैटरी

नई दिल्ली। Fire Boltt ने देश में धांसू फीचर्स के साथ एक स्मार्टवॉच लॉन्च की है। Fire-Boltt AI स्मार्टवॉच में प्री-लोडेड फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है। यह ब्लूटूथ वॉयस कॉलिंग, वॉयस असिस्टेंट – गूगल असिस्टेंट और सिरी, और ढेर सारे ट्रैकर्स और सेंसर – हार्ट रेट सेंसर, हेल्थ ट्रैकर्स और ब्लड ऑक्सीजन सेंसर जैसी फीचर्स के साथ आती है। रिसर्च के अनुसार फायर बोल्ट अभी भारत में सबसे तेजी से बढ़ने वाला स्मार्टवॉच ब्रांड है।

Fire Boltt AI Smartwatch की कीमत

फायर बोल्ट एआई स्मार्टवॉच को 4,499 रुपए में लॉन्च किया गया है। यह एक ऐसा ब्रांड है जिसको आप सिर्फ फ्लिपकार्ट के जरिए खरीद सकते हैं। इसके अलावा, फायर बोल्ट एआई स्मार्टवॉच को पिंक, ब्लैक और ब्लू जैसे तीन कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया गया है।

Fire Boltt AI की स्पेसिफिकेशन

Fire Boltt AI में 1.7 इंच की HD डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 240×280 पिक्सल है। इसमें 10 इन-बिल्ट स्पोर्ट्स मोड और स्ट्रेस मैनेजमेंट सिस्टम भी है। इसे वाटर प्रूफ के लिए IP67 की रेटिंग भी मिली है। इसकी बैटरी को लेकर 10 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है।

फायर बोल्ट की इस स्मार्टवॉच में एपल सिरी और गूगल असिस्टेंट दोनों का सपोर्ट दिया गया है। इस वॉच में कॉल हिस्ट्री भी मिलेगी। वॉच के साथ डायलपैड और कॉन्टेक्ट को सेव करने की भी सुविधा है। कॉलिंग के लिए इस वॉच में आपको माइक और स्पीकर भी मिलेगा। Fire Boltt AI के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें अलार्म, सेडेंटरी रिमाइंडर, मेंस्ट्रुअल रिमाइंडर, वेदर अपडेट, हार्ट रेट ट्रैकिंग, ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग और ब्लड प्रेशर ट्रैकिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे।

संबंधित खबरें...

Back to top button