कोरोना वाइरसस्वास्थ्य

Alert! चौथी लहर के बीच WHO की चेतावनी, बताई संक्रमण फैलने की वजह; कहा- अगला वैरिएंट हो सकता है ‘घातक’

देश और दुनिया में एक बार फिर तेजी से पैर पसारते कोरोना के बीच WHO ने चेतावनी जारी की है। एशिया और यूरोप के कई देशों में कोरोना की चौथी लहर तेजी से बढ़ रही है। WHO के मुताबिक कोरोना का अगला वैरिएंट चिंता का कारण हो सकता है। बता दें कि, भारत में भी कोरोना के मंडराते खतरे को देखते हुए पाबंदियों का दौर शुरू हो गया है।

WHO चीफ: ‘हम अंधे हैं, जो…

कोरोना की चौथी लहर के बीच डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेबियस ने कहा है कि ‘हम अंधे हैं, जो यह नहीं देख पा रहे हैं कि कैसे कोरोना के टेस्ट कम होने की वजह से संक्रमण तेजी से फैल रहा है। उन्होंने सभी देशों से कोविड-19 संक्रमणों पर नजर बनाए रखने का आग्रह भी किया है।

कोरोना को हल्के में लेना पड़ेगा भारी

डब्ल्यूएचओ चीफ ने कहा है कि कम आंकड़ों ने हमें अंधा कर दिया है और हम इसके म्यूटेशन और खतरे को नहीं देख पा रहे हैं। कई देशों ने टेस्टिंग बंद कर दी है। हम अंधे हो गए हैं, जो यह नहीं देख पा रहे हैं कि टेस्टिंग कम होने से वायरस तेजी से फैल रहा है। दुनियाभर में परीक्षण दरों में 70 से 90 प्रतिशत की गिरावट आई है। इस घातक वायरस का खतरा अभी भी बना हुआ है, इसे में न लें वरना आगे चलकर बड़ा खतरा पैदा हो सकता है।

ओमिक्रॉन मचा रहा तबाही…

WHO की महामारी विशेषज्ञ डॉ. मारिया वान केरखोव ने कहा, मौजूदा समय में दुनियाभर में सबसे अधिक मामले ओमिक्रॉन के ही हैं। पिछले चार महीनों में कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई है। यह वैरिएंट पूरी दुनिया में नए मामलों की वृद्धि का कारण बना है। साथ ही इसके सब-वैरिएंट बीए.4, बीए.5, बीए.2.12.1 पर भी नजर रखी जा रही है।

अगला वैरिएंट हो सकता है ‘वैरिएंट ऑफ कंसर्न’

WHO के मुताबिक, यह बताना मुश्किल है कि कोरोना का अगला वैरिएंट कौन सा होगा? हमारे लिए यह एक चिंता का महत्वपूर्ण कारण बना हुआ है। हमें अभी अलग-अलग परिस्थितियों के मुताबिक प्लान बनाने की जरूरत है। हमारे पास ऐसी तकनीक हैं जो जान तो बचा सकती हैं, लेकिन उन्हें पूरी प्लानिंग के साथ उपयोग करने की आवश्यकता है। फिलहाल वैक्सीन ही इस बीमारी से लड़ने का सबसे अच्छा तरीका है।

भारत में कोरोना की स्थिती

भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना के 3303 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 39 मरीजों ने दम तोड़ दिया, जबकि 2,563 लोग ठीक भी हुए। वहीं अब एक्टिव केस की संख्या भी बढ़कर 16,980 हो गई है।

कुल मामले: 4,30,68,799
एक्टिव केस: 16,980
कुल रिकवरी: 4,25,28,126
कुल मौतें: 5,23,693
कुल वैक्सीनेशन: 1,88,40,75,453

ये भी पढ़ें- Corona Virus : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3309 नए मामले, 39 लोगों ने तोड़ा दम; एक्टिव केस भी बढ़े

संबंधित खबरें...

Back to top button