भोपालमध्य प्रदेश

MP Corona Update : 24 घंटे में 11274 नए केस मिले, एक्टिव केस 60 हजार पार; ग्वालियर में 5 दिन की मासूम की मौत

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 11274 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसमें सबसे ज्यादा इंदौर में 3169 और भोपाल में 2107 मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। बता दें कि प्रदेश में अब कोरोना पॉजिटिविटि दर 13% पहुंच गई है। फिलहाल प्रदेश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 61388 पहुंच गई है।

बड़े शहरों में बिगड़े हालात

राजधानी भोपाल में कोरोना के 2107 नए केस मिले हैं। कोरोना की तीनों लहरों का ये एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है। वहीं इंदौर में 3169 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। यहां 7 महीने बाद एक दिन में कोरोना से 3 मौतें हुईं हैं। 20 वर्षीय युवती की भी मौत हुई है।

ग्वालियर में कोरोना हुआ बेकाबू

प्रदेश के ग्वालियर शहर मेंल 730 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिसमें 586 मरीज ग्वालियर के हैं। जबकि 104 मरीज दूसरे जिलों से हैं। बता दें कि 5 दिन की नवजात की कोरोना से कारण मौत हो गई है। बता दें कि बच्ची का जन्म डबरा सिविल अस्पताल में हुआ था। तबीयत बिगड़ने पर जब जांच की गई तो वो संक्रमित मिली। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। नए संक्रमितों में 27 बच्चे और 40 बुजुर्ग भी शामिल हैं।

जबलपुर में टूटा दूसरी लहर का रिकॉर्ड

जिले में संक्रमण की रफ्तार हर दिन बढ़ती जा रही है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का रिकॉर्ड महज 21 दिनों में ही टूट गया। शुक्रवार को 740 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि दूसरी लहर में 24 घंटे में अधिकतम 650 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

इन जिलों में नए केस दर्ज

अंचल के शिवपुरी में 145, मुरैना में 105, दतिया में 96, श्योपुर में 37 और भिंड में 17 नए कोरोना पिजिटिव केस मिले हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button