राष्ट्रीय

RSS के 6 कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी, तमिलनाडु से आरोपी गिरफ्तार; ये Whatsapp चैट वायरल

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के 6 कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस मामले में लखनऊ के मड़ियांव थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने धमकी देने वाले राज मुहम्मद को तमिलनाडु के पुदुकोट्टाई से गिरफ्तार कर लिया गया है।

वॉट्सएप ग्रुप पर दी धमकी

लखनऊ पुलिस ने बताया कि सोमवार रात को एक वॉट्सएप ग्रुप के जरिए सुलतानपुर के एक डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर को मैसेज भेजकर लखनऊ के अलीगंज, गोंडा के नवाबगंज सहित कर्नाटक में भी 4 जगहों पर स्थित RSS कार्यालय को उड़ाने की धमकी दी गई। इस वॉट्सएप के स्क्रीन शॉट वायरल हो रहे हैं। इसमें तीन अलग-अलग भाषाओं- हिंदी, अंग्रेजी और कन्नड़ में धमकी दी गई है।

साइबर टीम ने शुरू की जांच

UP ATS ने बताया कि आरोपी को लखनऊ लाने के लिए टीम रवाना हो गई है। बता दें कि इस मामले की साइबर टीम ने जांच शुरू की। वहीं, ATS और अन्य खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हो गई थीं। वहीं, UP के डिप्टी CM ब्रजेश पाठक का कहना है कि सभी मामलों में उच्च स्तरीय जांच चल रही है।

पुलिस हुई सक्रिय

जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और लखनऊ के अलीगंज सेक्टर क्यू स्थित सरस्वती विद्या मंदिर पर पुलिस की टीम पहुंची। यहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अवध प्रांत के घोष प्रमुख, प्रोफेसर नीलकंठ तिवारी की तहरीर पर लखनऊ के मड़ियांव थाने में केस दर्ज कराया गया।

ये भी पढ़ें- पंजाब के पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत गिरफ्तार, ये हैं आरोप

संबंधित खबरें...

Back to top button