जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

मैहर में सड़क हादसा, 10 की मौत

मैहर। जिले के नादन देहात क्षेत्र में एनएच-30 पर प्रयागराज से नागपुर जा रही बस शनिवार देर रात सड़क किनारे खड़े हाइवा से टकरा गई। सीएसपी मैहर राजीव पाठक ने बताया कि हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और 25 से ज्यादा यात्री घायल हैं। कई यात्री बस में ही फंस गए, जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया।

घायलों को पास के अस्पतालों में इलाज के लिए पहुंचाया गया। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। बस में 40 यात्री सवार थे। अधिकतर नागपुर इलाज के लिए जा रहे थे। जानकारी के अनुसार, बस ओवरलोडेड थी। पूर्व में इसका दो बार चालान भी हो चुका था।

संबंधित खबरें...

Back to top button