जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

सड़क हादसे में महंत कनक बिहारी दास और शिष्य का निधन, कार डिवाइडर से टकराकर पलटी

नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में सोमवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में महंत कनक बिहारी दास और संत विश्राम महाराज की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बरमान पुलिस चौकी क्षेत्र के सगरी गांव के पास नेशनल हाईवे पर यह हादसा हुआ है। घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह खबर सुनने के बाद साधु-संत समाज में शोक की लहर दौड़ गई है।

कैसे हुआ हादसा ?

जानकारी के मुताबिक, कार में सवार सभी लोग अशोकनगर से छिंदवाड़ा जा रहे थे। तभी अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और यह हादसा हो गया। महाराज कनक अयोध्या में होने वाले यज्ञ की तैयारी में जुटे हुए थे। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

महंत कनक बिहारी दास

सीएम शिवराज ने शोक व्यक्त किया

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महंत कनक बिहारी दास के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं। सीएम ने ट्वीट कर लिखा- नरसिंहपुर जिले के बरमान में हुई सड़क दुर्घटना में रघुवंश शिरोमणि श्री श्री 1008 संत श्री कनक बिहारी दास जी महाराज के देवलोक गमन से धर्म और अध्यात्म जगत की अपूरणीय क्षति हुई है। भगवान श्रीराम से दिव्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ। ॐ शांति!

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button