इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Indore News : जेल में मुलाकात का VIDEO वायरल, नशे की गोली नहीं देने पर व्यापारी को धमकाने की बात आई सामने

इंदौर। शहर की जेल में मुलाकात के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो आजाद नगर जेल का बताया जा रहा है। जहां पर कुख्यात बदमाश का साथी उससे मिलने आया था। वहीं दवा व्यापारी नशे की टेबलेट अधिक दाम में दे रहा था। इस पर आरोपी धमकाते हुए कह रहा है कि मैं उससे बात करने पहुंच गया था, अपने से ही 200-ढाई सौ रुपए ले रहा हैं।

नशे की टेबलेट पर कर रहे थे बात

जानकारी के अनुसार, बदमाश इम्मु से मंगलवार को मिलने इलाके का बदमाश शाहरुख पहुंचा था, जिसने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया है। वीडियो में बदमाश ने चंदन नगर के एक व्यापारी को नशे की टेबलेट लेने के लिए धमकाने की बात कही है। वहीं वह जेल में बंद आरोपी इम्मु से बात कर रहा है कि अपने को ही व्यापारी अधिक दाम में टेबलेट दे रहे थे मैं सामान लेकर पहुंचा था। व्यापारी ने कहा कि 10 पत्ते आपको दे दूंगा। वीडियो वायरल होने के बाद जहां पुलिस अब जेल कर्मचारियों से जानकारी जुटा रही है। वहीं सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

खंगाले जा रहे सीसीटीवी कैमरे : जेलर

इस मामले को लेकर जेलर आलोक वाजपेयी का कहना था कि उन्होंने यह वीडियो बुधवार सुबह ही देखा है, जिसको लेकर वह मुलाकात स्थल पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे और कौन जवान वहां ड्यूटी पर देना था। इसे बारे में जानकारी ले रहे हैं। यदि लापरवाही हुई है तो उसमें कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें: इंदौर : टूटी कमर देख जेल के बाहर खड़ी कर दी एंबुलेंस, 12 घंटे तक आरोपी को रखा एंबुलेंस में, देखें VIDEO

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button