अंतर्राष्ट्रीय

नेपाल के प्रधानमंत्री कार्यालय का ट्विटर हैंडल कुछ देर के लिए हैक, डिजिटल करंसी से जुड़े पोस्ट किए

काठमांडू। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल प्रचंड के कार्यालय (PMO) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को गुरुवार को कुछ देर के लिए हैक कर लिया गया। इस दौरान हैंडल से दो ट्वीट किए गए।

काठमांडू पोस्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्विटर हैंडल को हैक करने के बाद हैकरों ने इसका नाम ‘ब्लर’ कर दिया। उन्होंने इस दौरान पीएमओ के ट्विटर हैंडल से डिजिटल करंसी से जुड़े दो ट्वीट किए। मीडिया की खबरों के मुताबिक प्रचंड के सचिव रमेश मल्ला ने बताया कि कुछ समय के लिए हैकरों ने एकाउंट को हैक किया था, लेकिन बाद में उसे बहाल कर दिया गया। लेकिन, बहाली के बाद भी इससे अनाधिकृत रिट्वीट नहीं हटाए गए।

नेपाल में साइबर अटैक की आशंका

माईरिपब्लिका अखबार की खबर के मुताबिक पीएमओ और सचिवालय ने इस प्रकरण पर कोई आधिकारिक सूचना नहीं जारी की है।  अखबार ने कहा कि 28 जनवरी को सैंकड़ों नेपाली सरकारी वेबसाइट घंटों तक ठप रही थीं जो किसी भी देश में सबसे बड़े साइबर हमलों में एक है तथा दर्शाता है कि नेपाल की साइबर व्यवस्था कमजोर है। बता दें कि पीएमओ के ट्विटर हैंडल से बुधवार को आधिकारिक ट्वीट किया गया था।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button