
भोपाल। राजधानी के तलैया थाने के बुधवारा इलाके में टेंट हाउस चलाने वाले एक युवक पर गोली चलाने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों का इलाके में अर्धनग्न हालत में जुलूस निकाला गया। इधर, इस वारदात में शामिल तीन अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। इन बदमाशों ने दुकान खाली न करने के विवाद पर गोली चलाई थी।
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि पहले भी आरोपी टेंट हाउस संचालक और उसके कर्मचारी के साथ मारपीट और अड़ीबाजी कर चुके हैं। इधर गोली लगने से घायल कारोबारी का निजी अस्पताल में इलाज जारी है।
यह है मामला
भोपाल के डीसीपी जोन-3 रियाज इकबाल के मुताबिक, 32 साल के फराज रियाज सुल्तानिया रोड कोतवाली स्थित वाहिद मेंशन में रहते हैं और अपने भाई नवाज के साथ मिलकर टेंट हाउस चलाते हैं। उन्होंने टेंट हाउस वाली दुकान लगभग पांच साल पहले खरीदी थी। उसके बाद से कुछ लोग दुकान खाली करने की धमकी दे रहे थे और हर महीने रंगदारी मांग रहे थे। तीन दिसंबर रविवार की सुबह करीब पौने ग्यारह बजे तीन नकाबपोश बदमाश पहुंचे और नवाज रियाज के साथ दुकान खाली करने को लेकर गाली-गलौज करने लगे।
जब नवाज ने विरोध किया तो एक बदमाश ने कट्टे से तीन फायर किए, जिसमें नवाज को कंधे, पीठ और कूल्हे पर गोलियां लगी। नवाज के शोर मचाने पर तीनों बदमाश वहां से भाग निकले। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था।
सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग
राजधानी में दिनदहाड़े हुई इस संगीन वारदात के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष पुलिस टीम बनाई गई। टीम ने घटनास्थल और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसमें पता चला कि घटना के बाद तीनों बदमाश एक सेंट्रो कार में सवार होकर भागे थे। यह सेंट्रो कार जहांगीराबाद निवासी एक युवक चला रहा था, जो पीजीबीटी कॉलेज रोड गौतम नगर के पास देखा गया।
पुलिस ने आहद नूर नाम के इस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो प्याज के छिलकों की तरह परत दर परत खुलासा हो गया। आहद ने अपने साथियों कासिफ उर्फ समीर और जमील खान के साथ मिलकर इस हमले को अंजाम दिया था। पुलिस ने बाद में कासिफ और जमील को भी गिरफ्तार कर लिया।
तीन आरोपी अब भी फरार, इनाम घोषित
पूछताछ में आया है कि इस घटना को आमिर उर्फ बर्फ के कहने पर अंजाम दिया गया है। इसके साथ ही इस घटना में फैजान उर्फ काला और नसीम खां भी लिप्त हैं। फिलहाल इन तीनों फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस ने दस-दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। देखें वीडियो…
#भोपाल : #टेंट_हाउस संचालक पर जानलेवा हमला करने के बाद फरार हुए आरोपियों को #पुलिस ने किया गिरफ्तार, #तलैया_थाना पुलिस ने तीन आरोपियों #आहद_नूर, #काशिफ_उर्फ_समीर और #जमील_खान का अर्धनग्न कर निकाला जुलूस, संचालक से मांगी थी एक करोड़ की रंगदारी, पैसे न मिलने पर चलाई थी गोलियां,… pic.twitter.com/0g9Da3wNYw
— Peoples Samachar (@psamachar1) December 5, 2023
गिरफ्तार बदमाशों का निकाला अर्धनग्न जुलूस
भोपाल के इस हाई-प्रोफाइल केस में गिरफ्तार हुए तीनों बदमाशों का पुलिस ने अर्धनग्न हालत में इलाके में जुलूस निकाल दिया। जुलूस के दौरान तीनों बदमाश अपराध करना पाप है, जैसे नारे लगाते हुए चल रहे थे। पुलिस का दावा है कि इस तरह जुलूस निकाले जाने से आम जनता में अपराधियों का भय कम होगा। इधर, हमले में घायल हुए कारोबारी नवाज रियाज की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें- इंदौर : रिटायर्ड बैंक मैनेजर के घर चोरी, 14 लाख के जेवर के साथ आरोपी गिरफ्तार