खबरें ज़रा हटकेग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

Shivpuri Viral Video : पैसों के लिए कुछ भी करेंगे… सांप से भी ज्यादा खतरनाक है ये स्नेक कैचर, लोगों के डर को ही बना डाला बिजनेस

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से एक अजब-गजब मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने लोगों के डर को ही पैसे कमाने का बिजनेस बना लिया। दरअसल, पुलिस ने एक स्नेक कैचर (सांप पकड़ने वाला) को हिरासत में लिया है। स्नेक कैचर पहले तो खुद रात के अंधेरे में लोगों के घरों में सांप छोड़ देता था और फिर दिन में उन सांपों को पकड़कर पैसा कमाता था। इस पूरे मामले का खुलासा एक कॉलोनी में लगे सीसीटीवी से हुआ, जिसमें स्नैक कैचर की करतूत कैद हो गई।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, न्यू द्वारिकापुरी कॉलोनी में व्यापारी अमित खंडेलवाल के घर के पास दो सांप लोगों ने देखे। एक शख्स ने एक सांप को उठाकर खाली प्लॉट में फेंक दिया और कुछ लोगों को दूसरा सांप भी दिख गया। सामने वाले घर में रहने वाले एक परिवार को डर था कि यहां दो सांप निकल आए हैं, सांप उनके घर में भी ना घुस गया हो। जब उन्होंने अपने घर की सीसीटीवी फुटेज देखी तो हैरान रह गए।

CCTV फुटेज में क्या है

सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि, 4 अक्टूबर की सुबह 4:48 बजे एक व्यक्ति बाइक पर आया और घरों के सामने एक डिब्बे से दो सांप फेंककर चला गया। सीसीटीवी फुटेज में सांप फेंकने वाले युवक का चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा है। जिसके बाद कॉलोनी के लोगों ने फुटेज के आधार पर थाने में शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस ने स्नेक कैचर राकेश रजक को थाने बुलाया और उससे पूछताछ की।

स्नेक कैचर ने पूछताछ में क्या कहा

पुलिस ने पूछताछ के बाद उसके घर की तलाशी भी ली। पुलिस के मुताबिक, मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने नेशनल पार्क (फॉरेस्ट) की टीम को भी बुलाया है।

वहीं सर्प मित्र राकेश रजक का कहना है कि “उस रात वह द्वारिकापुरी कॉलोनी में मरा हुआ सांप फेंककर आया था और उसने नाली में यह सांप फेंका था।” राकेश का कहना है कि, उसने सांप इसलिए छोड़ा क्योंकि सांप ने चूहा खा लिया था और उसमें से बदबू आ रही थी।

कॉलोनियों में कई दिनों से निकल रहे सांप

जानकारी के मुताबिक, शिवपुरी का रहने वाला राकेश रजक सांप पकड़ने का काम करता है। कई सालों से राकेश सांप पकड़ रहा है। एक सांप को पकड़ने पर राकेश को 500 से 1000 रुपए तक मिलते थे। सीसीटीवी में भी राकेश ही सांप फेंकते हुए नजर आ रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि, उसने पैसे कमाने के लिए लोगों के डर को ही जरिया बना लिया। वो खुद ही पहले रात के अंधेरे में घरों में सांप को छोड़ता था और फिर सुबह जाकर इन सांपों को पकड़ता था।

शहर की कॉलोनियों एवं न्यू द्वारकापुरी कॉलोनी में स्थित घरों में कई दिनों से सांप निकलने की घटनाएं सामने आ रही थी। घरों में सांप निकलने पर मकान मालिक सांप पकड़ने वालों को बुलाते हैं।

ये भी पढ़ें- प्रताड़ना की इंतेहा : 16 साल से कैद महिला को पुलिस ने किया रेस्क्यू, पलंग पर बेहोश पड़ी थी; जानें क्या है पूरा मामला

संबंधित खबरें...

Back to top button