ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Tikamgarh News : खरगापुर रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिला, आत्महत्या की आशंका

टीकमगढ़। खरगापुर रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिला है। यह घटना रविवार सुबह करीब 9:30 से 10 बजे के बीच सरकनपुर गांव के पास हुई है। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना खरगापुर थाना पुलिस को दी। प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। मृतक के सिर में चोटें पाई गई हैं और शव ट्रेन से टकराने के बाद पटरी के किनारे पड़ा मिला है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

मृतक की पहचान के लिए थानों में भेजा फोटो

खरगापुर थाना प्रभारी मनोज द्विवेदी के अनुसार, ट्रेन से युवक के सुसाइड करने की खबर मिली। इसके बाद तत्काल पुलिस टीम मौके पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा किया है और पोस्टमार्टम के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। साथ ही मृतक की पहचान के लिए आसपास के थानों में उसका फोटो भेजा गया है, ताकि उसके परिवार के बारे में जानकारी जुटाई जा सके। हालांकि, फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और आगे की प्रक्रिया जारी है।

पटरी के किनारे पड़ा मिला शव

इस मामले में थाना प्रभारी का कहना है कि मृतक की मौत सिर में चोट लगने के कारण हुई। घटना में उसका शव बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। ट्रेन से टकराकर शव पटरी के किनारे पड़ा मिला।

ये भी पढ़ें- Shivpuri Viral Video : पैसों के लिए कुछ भी करेंगे… सांप से भी ज्यादा खतरनाक है ये स्नेक कैचर, लोगों के डर को ही बना डाला बिजनेस

संबंधित खबरें...

Back to top button