ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

शिवपुरी : टायर फटने से बस अनियंत्रित होकर पलटी, 10 यात्री घायल, तीन गंभीर; अहमदाबाद से भिंड जा रही थी बस

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के ग्वालियर-देवास फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार सुबह एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस अहमदाबाद से भिंड जा रही थी, इस हादसे में लगभग 10 यात्री घायल हो गए, जिनमें 3 की हालत गंभीर है। घायलों को निकटवर्ती मोहना के स्वास्थ्य केंद्र एवं शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। दुर्घटना का कारण बस की तेज रफ्तार होना तथा टायर फटने बताया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बस में करीब 40 लोग सवार थे

जानकारी के मुताबिक, बस क्रमांक MP07 ZJ 7705 अहमदाबाद से भिंड की ओर जा रही थी। बस में करीब 40 लोग सवार थे। सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के डिग्री पुल के पास तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार बस का टायर फट गया, जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाल लिया गया है।

पुलिस ने शुरू की जांच

सुभाषपुरा थाना प्रभारी कुसुम गोयल ने बताया कि बस हादसे की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया। तुरंत उन्हें एंबुलेंस और पुलिस वाहन की मदद से मोहना के स्वास्थ्य केंद्र और शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। पुलिस ने सड़क हादसे की विवेचना शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- MP Elections 2023 : 10 दिसंबर से वापस ले सकेंगे चुनाव के चलते जमा लाइसेंसी हथियार, अलग से आदेश की नहीं होगी जरूरत

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button