ताजा खबरराष्ट्रीय

हिमाचल में हिमपात, तूफान, बारिश, 168 सड़कें बंद

शिमला। पिछले 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश में कई स्थानों पर बारिश, हिमपात, तूफान और बिजली कड़कने से वाहन यातायात, बिजली, पानी की आपूर्ति और संचार सेवाएं बाधित होने से सामान्य जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के के अनुसार राज्य में तीन राष्ट्रीय राजमार्गों समेत कुल 168 सड़कें शुक्रवार रात यातायात के लिए बंद रहीं। जिला प्रशासन लाहौल स्पीति धुंधी के अनुसार साउथ पोर्टल के आसपास के क्षेत्र में भारी बर्फबारी हो रही है और साउथ पोर्टल से लेकर सोलंग नाला तक की सड़क वाहनों आवाजाही के लिए उपयुक्त नहीं है। जिला प्रशासन ने शुक्रवार शाम पर्यटकों और स्थानीय लोगों को नदियों और हिमस्खलन-संभावित क्षेत्रों जैसे संवेदनशील स्थानों पर जाने से बचने को कहा है और अधिकारियों को कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

कश्मीर: पहाड़ों पर बर्फबारी, मैदानों में बारिश

। जम्मू-कश्मीर में गुलमर्ग और पहलगाम के ऊंचाई वाले कई इलाकों में बर्फबारी जबकि मैदानी इलाकों में बारिश हुई। मौसम विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले के लोकप्रिय स्की रिजॉर्ट गुलमर्ग सहित कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में रात के समय हिमपात हुआ। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पर्यटन स्थल पहलगाम में लगभग तीन इंच तक बर्फबारी दर्ज की गई। उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज समेत कुछ अन्य इलाकों में भी बर्फबारी हुई। उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में श्रीनगर-लेह राजमार्ग के किनारे द्रास शहर में भी बर्फबारी देखने को मिली। अधिकारियों ने बताया कि ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर समेत कश्मीर घाटी के मैदानी इलाकों में सुबह तक बारिश जारी रही। मौसम विभाग ने एक बयान में कहा कि अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी (ऊंचाई वाले इलाके), रात के समय अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश या बर्फबारी के साथ ही सामान्य तौर पर बादल छाए रहेंगे। उन्होंने बताया कि रविवार को कुछ स्थानों पर रुक-रुक कर हल्की बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है, जिसके बाद पांच अप्रैल तक मौसम शुष्क बना रह सकता है।

संबंधित खबरें...

Back to top button