भोपालमध्य प्रदेश

MP Panchayat Election 2022 : जेल में बंद कैदी भी लड़ेगा सरपंच का चुनाव, कोर्ट से मिली अनुमति

मप्र में इस समय पंचायत चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज है। पंचायत चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारने के साथ जीतने के लिए जद्दोजहद कर रही हैं। ऐसे में विदिशा जिले की गंजबासौदा जेल में बंद कैदी ने भी चुनाव लड़ने का मन बना लिया है। कैदी के परिजनों की गुहार पर कोर्ट ने सरपंच चुनाव के उम्मीदवार के लिए कैदी को हरी झंडी दे दी है।

ये भी पढ़ें: दतिया : सरपंच के लिए नामांकन भरने पहुंची महिला के परिजनों से मारपीट, 2 लोगों पर FIR दर्ज

इन धाराओं में बंद है आरोपी

दरअसल, गंजबासौदा उप जेल में धारा 302 और 307 के मामले में आरोपी तेज सिंह बंद है। सरपंच चुनाव में उनकी उम्मीदवारी के लिए परिवार वालों ने अनुमति मांगी थी। इस पर जेल अधीक्षक आलोक भार्गव ने बताया कि कोर्ट से उन्हें चुनाव संबंधी दस्तावेज हस्ताक्षर कराने के निर्देश मिले थे। इसके बाद उन्होंने कैदी से हस्ताक्षर कराकर परिजन को दस्तावेज सौंप दिए है। साथ ही उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी को भी एक प्रति भेजी है।

कैदी लड़ सकेगा सरपंच का चुनाव

बता दें कि न्यायालय की अनुमति मिलने के बाद अब कैदी सरपंच का चुनाव लड़ सकेगा। चुनाव में हालांकि प्रचार के लिए कैदी को छुट्टी मिलेगी या नहीं फिलहाल, इसका पता नहीं चल सका है। हालांकि कयास लगाए जा रहे है कि आरोपी को पेरोल पर छूट मिल सकती है। अभी तक आप लोगों ने सांसद-विधायकों के जेल से चुनाव लड़ने का सुना होगा। लेकिन, अब सरपंच भी जेल से ही चुनाव लड़ेगा।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button