
गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले में बुधवार को एक ट्रेनी विमान क्रैश हो गया। हादसे में ट्रेनी महिला पायलट नैंसी मिश्रा के गंभीर रूप से घायल होने की खबर सामने आई है। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
लैंडिंग के दौरान हुआ हादसा
पुलिस के मुताबिक, हादसा करीब 4 बजे हुआ। ट्रेनी विमान ने सुबह करीब 11:30 बजे नीमच से सागर के लिए उड़ान भरी थी। लेकिन, गुना के पास हवा में विमान के इंजन में अचानक खराबी आ गई। इस वजह से महिला पायलट ने गुना एरोड्रम पर इमरजेंसी लैंडिंग की परमिशन मांगी थी। ATC से परमिशन मिलने के बाद उन्होंने विमान को रनवे पर लैंड कराया, लेकिन गुना हेलिपैड के रनवे पर लैंड करते समय विमान पेड़ से टकरा गया और तालाब किनारे झाड़ियों में जा गिरा।
#गुना : हवाई पट्टी पर क्रैश हुआ #एयरक्राफ्ट का विमान, इमरजेंसी लैंडिंग के वक्त हुआ हादसा, देखें #VIDEO #Guna #AircraftCrash @guna_police @MPPoliceDeptt #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/C5Izig02rs
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 6, 2024
विमान के हुए टुकड़े
आनन-फानन में गुना एरोड्रम पर मौजूद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और पायलट नैंसी मिश्रा को विमान से बाहर निकाला। जहां विमान क्रैश हुआ, उस इलाके को चारों तरफ से सील कर दिया गया है। वहां जाने की अनुमति किसी को नहीं दी जा रही। सीआईडी की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। दुर्घटनाग्रस्त विमान सिंगल इंजन का एयरक्राफ्ट Cessna 172 था। हादसे के बाद जो तस्वीरें सामने आई, उसमें विमान पूरी तरह से टूटा हुआ दिख रहा है और उसके टुकड़े टूटकर जगह-जगह बिखरे दिखाई दे रहे हैं।
भोपाल में भी हुआ था ट्रेनी विमान क्रैश
रेस्क्यू टीम ने एंबुलेंस की मदद से नैंसी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। मध्य प्रदेश में प्लेन क्रैश की यह पहली घटना नहीं है। इससे करीब तीन साल पहले 27 मार्च 2021 को भी राजधानी भोपाल के गांधी नगर इलाके में एक ट्रेनी विमान क्रैश हुआ था। उसमें सवार 3 पायलट भी घायल हुए थे। ये विमान भोपाल से गुना जा रहा था और तकनीकी समस्या के कारण एयरोसिटी के पास बिशनखेड़ी गांव के एक खेत में विमान क्रैश हो गया था।