मुंबई। सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की खबर से टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है। उनके फैंस अभी तक इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि उनके चहीते सितारे सिद्धार्थ अब इस दुनिया को छोड़ कर जा चुके हैं। एक्टर की मौत ने उनकी कथित लव लेडी शहनाज गिल को बुरी तरह तोड़ दिया है। सिद्धार्थ के दोस्तों ने बताया कि शहनाज गिल खुद को संभाल नहीं पा रही हैं। वो इस समय सदमे में हैं।
शहनाज गिल के पिता- वो ठीक नहीं है
शहनाज गिल सिद्धार्थ की सबसे करीबी दोस्त हैं। शहनाज और सिद्धार्थ के रिश्ते को हमेशा से एक रोमांटिक एंगल से ही देखा गया था। मीडिया से हुई बातचीत में शहनाज के पिता संतोक सिंह सुख ने कहा कि, ‘मैंने शहनाज से बात की थी। वो ठीक नहीं है। खबरों के मुताबिक शहनाज को जैसे ही ये खबर मिली वो बिल्कुल बदहवास हो गई थीं। यहां तक कि उन्होंने अपनी शूटिंग भी कैंसिल कर दी।
जैस्मिन का ट्वीट
सिद्धार्थ शुक्ला की दोस्त जैस्मिन भसीन और उनके ब्वॉयफ्रेंड अली गोनी एयरपोर्ट से सीधे सिद्धार्थ शुक्ला के घर पहुंचे। जैस्मिन और सिद्धार्थ काफी अच्छे दोस्त थे। दोनों ने सीरियल ‘दिल से दिल तक’ में साथ काम किया था। जैस्मिन ने एक ट्वीट कर लिखा कि, ‘हैरान हूं और विश्वास करना मुश्किल है कि तुम इतनी जल्दी छोड़कर चले गए। स्वर्ग को एक और स्टार मिला। तुम्हारी याद आएगी सिद्धार्थ।‘
Numb and in disbelief ?
You left too soon. The heaven got a star . Will miss you Sidhart.— Jasmin bhasin (@jasminbhasin) September 2, 2021
शहनाज का बताया हाल
शहनाज और सिद्धार्थ की जोड़ी फैंस की फेवरेट रही है। अली गोनी ने एक ट्वीट कर उनका हाल बताया है। अली ने लिखा, ‘चेहरा जो हमेशा हंसते हुए देखा.. खुश देखा.. लेकिन आज जैसा देखा बस दिल टूट गया.. मजबूत बनी रहो सना।‘
Chehra jo hamesha haste hue dekha.. khush dekha… lekin aaj jaisa dekha bass dil toot gaya? stay strong sana.. #numb #heartbroken
— Aly Goni (@AlyGoni) September 2, 2021
सिद्धार्थ की मां बहुत स्ट्रॉन्ग हैं- राहुल महाजन
सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद उनके दोस्त और रिश्तेदार उन्हें आखिरी विदाई देने पहुंचे। वहां से लौटकर राहुल महाजन ने बताया कि उनकी मां बहुत स्ट्रॉन्ग हैं, वहीं शहनाज गिल सदमे में हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राहुल ने बताया कि सिद्धार्थ शुक्ला के पिता को भी हार्ट अटैक हुआ था। सिद्धार्थ ज्यादा एक्सरसाइज नहीं करते थे। वह डेढ़ घंटे की एक्सरसाइज तीन घंटे में पूरी करते थे। उनका खान-पान भी ज्यादातर वेजिटेरियन था।
राहुल महाजन ने शहनाज गिल के बारे में बताया कि वह एकदम पीली पड़ गई है जैसे उसके ऊपर से कोई तूफान गुजर गया हो और सबकुछ बहाकर ले गया।
सिद्धार्थ शुक्ला के बेहद करीब थे अबु मलिक
सिद्धार्थ के करीबियों में एक और ‘बिग बॉस 13’ कंटेस्टेंट म्यूजिक कंपोजर अबु मलिक की मानें तो शहनाज, सिद्धार्थ से शादी करना चाहती थीं। उन्होंने ये भी कहा,” सिद्धार्थ भी शहनाज से बेहद प्यार करते थे। ”
‘बिग बॉस 13’ में बनी थी शहनाज-सिद्धार्थ की जोड़ी
शहनाज और सिद्धार्थ की मुलाकात ‘बिग बॉस 13’ में हुई थी। बिग बॉस के घर में शहनाज, सिद्धार्थ को अक्सर गले लगाती थीं और अपना प्यार भी खुलकर बरसाती थीं। लोग इन दोनों को काफी पसंद करते थे और इन्हें ‘सिडनाज’ कहकर कर बुलाते थे। हालांकि सिद्धार्थ ने कभी मीडिया के सामने इस बारें में कुछ नहीं कहा, लेकिन शहनाज हमेशा से अपने प्यार का इजहार कई बार किया है।