क्रिकेटखेल

IPL 2022 : कल से होगा क्रिकेट के ‘महाकुंभ’ का आगाज; CSK और KKR नए कप्तान के साथ मैदान में उतरेगी, जानिए 10 टीमों के बीच कब, किससे होगी भिड़ंत

आईपीएल-2022 का आगाज 26 मार्च से होने वाला है। फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा। ओपनिंग मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच होगा। चेन्नई टीम अपने नए कप्तान रवींद्र जडेजा के साथ खिताब बरकरार रखने के लिए मैदान में उतरेगी। इस बार दो नई टीमों लखनऊ और गुजरात की एंट्री हुई है।

ये भी पढ़ें: IPL 2022: महेंद्र सिंह धोनी ने छोड़ी CSK की कप्तानी, इस खिलाड़ी को सौंपी टीम की कमान

CSK और KKR के बीच कल होगा मुकाबला

आईपीएल 2022 का ओपनिंग मैच चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शनिवार 26 मार्च को खेला जाएगा। दोनों ही टीमें पिछले सीजन की फाइनलिस्‍ट टीमें हैं। इस बार दोनों कप्‍तानों के बीच भी एक रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा। केकेआर की टीम अपने नए कप्‍तान श्रेयस अय्यर की अगुआई में मैदान पर उतरेगी, जबकि ओपनिंग मैच से पहले सीएसके को भी रवींद्र जडेजा के रूप में नया कप्‍तान मिल गया। इस मैच से 2 दिन पहले ही एमएस धोनी ने जडेजा को टीम की कमान सौंपी दी। सीएसके और केकेआर के बीच मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा।

मैच नं. तारीख मुकाबला मैदान समय
1 26 मार्च, शनिवार CSK vs KKR वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई 7:30 PM
2 27 मार्च, रविवार DC vs MI बेब्रोन स्टेडियम, मुंबई 3:30 PM
3 27 मार्च, रविवार PBKS vs RCB डीवाई पाटील स्टेडियम, मुंबई 7:30 PM
4 28 मार्च., सोमवार GT vs LSG वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई 7:30 PM
5 29 मार्च, मंगलवार SRH vs RR एमसीए स्टेडियम, पुणे 7:30 PM
6 30 मार्च, बुधवार RCB vs KKR डीवाई पाटील स्टेडियम, मुंबई 7:30 PM
7 31 मार्च, गुरुवार LSG vs CSK बेब्रोन स्टेडियम, मुंबई 7:30 PM
8 1 अप्रैल, शुक्रवार KKR vs PBKS वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई 7:30 PM
9 2 अप्रैल, शनिवार MI vs RR डीवाई पाटील स्टेडियम, मुंबई 3:30 PM
10 2 अप्रैल, शनिवार GT vs DC एमसीए स्टेडियम, पुणे 7:30 PM
11 3 अप्रैल, रविवार CSK vs PBKS बेब्रोन स्टेडियम, मुंबई 7:30 PM
12 4 अप्रैल, सोमवार SRH vs LSG डीवाई पाटील स्टेडियम, मुंबई 7:30 PM
13 5 अप्रैल, मंगलवार RR vs RCB वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई 7:30 PM
14 6 अप्रैल, बुधवार KKR vs MI एमसीए स्टेडियम, पुणे 7:30 PM
15 7 अप्रैल, गुरुवार LSG vs DC डीवाई पाटील स्टेडियम, मुंबई 7:30 PM
16 8 अप्रैल, शुक्रवार PBKS vs GT बेब्रोन स्टेडियम, मुंबई 7:30 PM
17 9 अप्रैल, शनिवार CSK vs SRH डीवाई पाटील स्टेडियम, मुंबई 3:30 PM
18 9 अप्रैल, शनिवार RCB vs MI एमसीए स्टेडियम, पुणे 7:30 PM
19 10 अप्रैल, रविवार KKR vs DC बेब्रोन स्टेडियम, मुंबई 7:30 PM
20 10 अप्रैल, रविवार RR vs LSG वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई 7:30 PM
21 11 अप्रैल, सोमवार SRH vs GT डीवाई पाटील स्टेडियम, मुंबई 7:30 PM
22 12 अप्रैल, मंगलवार CSK vs RCB डीवाई पाटील स्टेडियम, मुंबई 7:30 PM
23 13 अप्रैल, बुधवार MI vs PBKS एमसीए स्टेडियम, पुणे 7:30 PM
24 14 अप्रैल, गुरुवार RR vs GT डीवाई पाटील स्टेडियम, मुंबई 7:30 PM
25 15 अप्रैल, शुक्रवार SRH vs KKR बेब्रोन स्टेडियम, मुंबई 7:30 PM
26 16 अप्रैल, शनिवार MI vs LSG बेब्रोन स्टेडियम, मुंबई 3:30 PM
27 16 अप्रैल, शनिवार DC vs RCB वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई 7:30 PM
28 17 अप्रैल, रविवार PBKS vs SRH डीवाई पाटील स्टेडियम, मुंबई 3:30 PM
29 17 अप्रैल, रविवार GT vs CSK एमसीए स्टेडियम, पुणे 7:30 PM
30 18 अप्रैल, सोमवार RR vs KKR बेब्रोन स्टेडियम, मुंबई 7:30 PM
31 19 अप्रैल, मंगलवार LSG vs RCB डीवाई पाटील स्टेडियम, मुंबई 7:30 PM
32 20 अप्रैल, बुधवार DC vs PBKS एमसीए स्टेडियम, पुणे 7:30 PM
33 21 अप्रैल, गुरुवार MI vs CSK डीवाई पाटील स्टेडियम, मुंबई 7:30 PM
34 22 अप्रैल, शुक्रवार DC vs RR एमसीए स्टेडियम, पुणे 7:30 PM
35 23 अप्रैल, शनिवार KKR vs GT डीवाई पाटील स्टेडियम, मुंबई 3:30 PM
36 23 अप्रैल, शनिवार RCB vs SRH बेब्रोन स्टेडियम, मुंबई 7:30 PM
37 24 अप्रैल, रविवार LSG vs MI वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई 7:30 PM
38 25 अप्रैल, सोमवार PBKS vs CSK वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई 7:30 PM
39 26 अप्रैल, मंगलवार RCB vs RR एमसीए स्टेडियम, पुणे 7:30 PM
40 27 अप्रैल, बुधवार GT vs SRH वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई 7:30 PM
41 28 अप्रैल, गुरुवार DC vs KKR वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई 7:30 PM
42 29 अप्रैल, शुक्रवार PBKS vs LSG एमसीए स्टेडियम, पुणे 7:30 PM
43 30 अप्रैल, शनिवार GT vs RCB बेब्रोन स्टेडियम, मुंबई 3:30 PM
44 30 अप्रैल, रविवार RR vs MI डीवाई पाटील स्टेडियम, मुंबई 7:30 PM
45 1 मई, रविवार DC vs LSG वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई 3:30 PM
46 1 मई, रविवार SRH vs CSK एमसीए स्टेडियम, पुणे 7:30 PM
47 2 मई, सोमवार KKR vs RR वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई 7:30 PM
48 3 मई, मंगलवार GT vs PBKS डीवाई पाटील स्टेडियम, मुंबई 7:30 PM
49 4 मई, बुधवार RCB vs CSK एमसीए स्टेडियम, पुणे 7:30 PM
50 5 मई, गुरुवार DC vs SRH बेब्रोन स्टेडियम, मुंबई 7:30 PM
51 6 मई, शुक्रवार Gt vs MI बेब्रोन स्टेडियम, मुंबई 7:30 PM
52 7 मई, शनिवार PBKS vs RR वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई 3:30 PM
53 7 मई, शनिवार LSG vs KKR एमसीए स्टेडियम, पुणे 7:30 PM
54 8 मई, रविवार SRH vs RCB वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई 3:30 PM
55 8 मई, रविवार CSK vs DC डीवाई पाटील स्टेडियम, मुंबई 7:30 PM
56 9 मई, सोमवार MI vs KKR डीवाई पाटील स्टेडियम, मुंबई 7:30 PM
57 10 मई, मंगलवार LSG vs GT एमसीए स्टेडियम, पुणे 7:30 PM
58 11 मई, बुधवार RR vs DC डीवाई पाटील स्टेडियम, मुंबई 7:30 PM
59 12 मई, गुरुवार CSK vs MI वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई 7:30 PM
60 13 मई, शुक्रवार RCB vs PBKS बेब्रोन स्टेडियम, मुंबई 7:30 PM
61 14 मई, शनिवार KKR vs SRH एमसीए स्टेडियम, पुणे 7:30 PM
62 15 मई, रविवार CSK vs GT वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई 3:30 PM
63 15 मई, रविवार LSG vs RR बेब्रोन स्टेडियम, मुंबई 7:30 PM
64 16 मई, सोमवार PBKS vs DC डीवाई पाटील स्टेडियम, मुंबई 7:30 PM
65 17 मई, मंगलवार MI vs SRH वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई 7:30 PM
66 18 मई, बुधवार KKR vs LSG डीवाई पाटील स्टेडियम, मुंबई 7:30 PM
67 19 मई, गुरुवार RCB vs GT वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई 7:30 PM
68 20 मई, शुक्रवार RR vs CSK बेब्रोन स्टेडियम, मुंबई 7:30 PM
69 21 मई, शनिवार MI vs DC वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई 7:30 PM
70 22 मई, रविवार SRH vs PBKS वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई 7:30 PM

2 नई टीमों का वानखेड़े स्टेडियम में पहला मैच

आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से है। यह मुकाबला 27 मार्च को डीवाई पाटिल स्टेडियम में आयोजित होगा। इस सीजन में शामिल हुईं दो नई टीमें लखनऊ सुपर जाएंट्स और गुजरात टाइटंस 28 मार्च को आमने-सामने होंगी। ये दोनों ही टीमें अपना पहला मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेलेंगी।

70 मैच मुंबई और पुणे में खेले जाएंगे

टूर्नामेंट का फाइनल 29 मई को होगा। इस बार लीग के सभी 70 मैच मुंबई और पुणे में खेले जाएंगे। मुंबई में कुल 55 मैच और पुणे में 15 मैच खेले जाएंगे। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में 20-20 मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं, मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम और पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में 15-15 मैच खेले जाएंगे।

10 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 बदले प्रारूप में सभी 10 टीमों के बीच 65 दिन में फाइनल समेत कुल 74 मैच खेले जाएंगे। आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा 5 बार खिताब जीतने वाली मुंबई टीम ग्रुप-ए में है, जबकि 4 बार चैम्पियन रही चेन्नई टीम को ग्रुप-बी में रखा गया है। ग्रुप स्टेज में इन दोनों टीम के बीच भी 2 मैच खेले जाएंगे।

  • ग्रुप-A: मुंबई इंडियंस (MI), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), राजस्थान रॉयल्स (RR), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)।
  • ग्रुप-B: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात टाइटंस (GT)।

खेल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button