
धर्मशाला। भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 में लगातार 5वीं जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। रविवार को धर्मशाला स्टेडियम में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया। भारत ने न्यूजीलैंड के दिए हुए 274 रनों का टारगेट 12 गेंदें शेष रहते ही हासिल कर लिया। टीम इंडिया के लिए कोहली ने सर्वाधिक 95 रन बनाए। इससे पहले शमी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 54 रन देकर 5 विकेट लिए।
भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीता मैच
धर्मशाला में इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड टीम ने 273 रन बनाए थे। जिसमें डेरिल मिचेल ने शतक लगाते हुए 130 रनों का योगदान दिया। कीवी टीम द्वारा दिए 274 रनों के टारगेट के जवाब में भारतीय टीम ने 6 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया। कोहली के अर्धशतक के अलावा रोहित शर्मा ने 46, रवींद्र जडेजा ने नाबाद 39 और केएल राहुल ने 33 रन बनाए। कीवी टीम के लिए लॉकी फर्ग्यूसन ने 63 रन देकर 2 विकेट लिए।
अंक तालिका में टॉप पर पहुंची टीम इंडिया
वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड टीम का विजयरथ भारत ने रोक दिया। भारत इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय है। इस जीत के साथ भारतीय टीम के 10 अंक हो गए हैं और अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। वहीं, कीवी टीम को टूर्नामेंट में पहली हार झेलनी पड़ी है और यह टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गई है।
धर्मशाला में सबसे बड़ा टारगेट चेज
टीम इंडिया ने धर्मशाला स्टेडियम का सबसे बड़ा टारगेट चेज कर इतिहास रच दिया। इससे पहले धर्मशाला में 227 रनों का सबसे बड़ा टारगेट चेज हुआ था। जनवरी 2013 में खेले गए मैच में भारतीय टीम के खिलाफ इंग्लैंड ने 47.2 ओवर में 3 विकेट गंवाकर यह मैच जीता था।
भारत का स्कोर 200 रन के पार
पांच विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर 200 रन के पार हो चुका है। विराट कोहली और रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं। 38 ओवर के बाद भारत का स्कोर 217/5 है।
भारत का पांचवां विकेट गिरा
191 रन के स्कोर पर भारत की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। सूर्यकुमार यादव चार गेंद में दो रन बनाकर रन आउट हुए। विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के बीच गलतफहमी के चलते टीम इंडिया को यह नुकसान हुआ है।
विराट कोहली का अर्धशतक
विराट कोहली ने 60 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। यह उनके वनडे करियर का 69वां अर्धशतक है। इसके साथ ही वह वनडे विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
भारत का चौथा विकेट गिरा
182 रन के स्कोर पर भारत का चौथा विकेट गिरा है। केएल राहुल 35 गेंद में 27 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। मिचेल सैंटनर ने उन्हें विकेटों के सामने फंसाया। 33 ओवर के बाद भारत का स्कोर 186/4 है।
भारत का स्कोर 150 रन के पार
श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने भारतीय पारी को संभाला है। दोनों मिलकर भारत का स्कोर 150 रन के पार ले जा चुके हैं। 29 ओवर के बाद भारत का स्कोर 160/3 है।
भारत को तीसरा झटका
128 रन पर भारत का तीसरा विकेट गिरा। श्रेयस अय्यर 29 गेंद में 33 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। ट्रेंट बोल्ट ने उन्हें डेवोन कॉन्वे के हाथों कैच कराया।
मौसम साफ होने के बाद खेल शुरू
धर्मशाला में कोहरा कम हो गया है और अब आसमान साफ हो चुका है। खेल फिर से शुरू हो चुका है। करीब 10 मिनट तक खेल रुका रहा। इसके बाद रोशनी अच्छी हुई, तो अंपायर्स ने मैच शुरू करवाया। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर मैदान पर आए और बैटिंग शुरू की। मैच पूरे 50 ओवरों का होगा। भारत का स्कोर दो विकेट पर 100 रन के पार जा चुका है।
मौसम खराब होने के कारण मैच रुका
धर्मशाला में अचानक मौसम खराब हो गया है. स्टेडियम में धुंध छा गई है। ऐसे में खराब रोशनी के कारण मैच को रोक दिया गया है। मैच रुकने तक भारतीय टीम का स्कोर- 100/2 (15.4)। विराट कोहली (7) और श्रेयस अय्यर (21) नाबाद हैं। देखें वीडियो…
भारत का स्कोर 100 रन पहुंचा
दो विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर 100 रन पहुंच चुका है। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं।
भारत का दूसरा विकेट गिरा
76 रन के स्कोर पर भारत का दूसरा विकेट गिरा है। शुभमन गिल 31 गेंद में 26 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। लॉकी फर्ग्यूसन ने उन्हें डेरिल मिचेल के हाथों कैच कराया। 14 ओवर के बाद भारत का स्कोर 84/2 है।
भारतीय टीम को बड़ा झटका, रोहित आउट
भारतीय टीम को 71 रनों पर पहला और बड़ा झटका लगा है। कप्तान रोहित शर्मा 40 गेंदों पर 46 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 4 छक्के लगाए। लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद उनके बल्ले के अंदरून किनारे पर लगकर स्टंप पर चली गई।
गिल का ऐतिहासिक रिकॉर्ड
शुभमन गिल वनडे में सबसे तेज 2 हजार रन बनाने वाले बैटर बने हैं। उन्होंने 38 पारियों में अचीवमेंट हासिल की। गिल ने हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ा। अमला को 2 हजार रन पूरे करने में 40 पारियां लगी थीं।
38 – शुभमन गिल
40 – हाशिम अमला
45 – जहीर अब्बास
45 – केविन पीटरसन
45 – बाबर आजम
45 – रासी वेन डेर डुसेन
भारत का स्कोर 50 रन के पार
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की तेज शुरुआत हुई। ओपनिंग में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की दमदार शुरुआत। फिलहाल, भारतीय टीम का स्कोर- 52/0 (8)
भारत की बल्लेबाजी शुरू
274 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी क्रीज पर है। न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने पारी की शुरुआत की।
भारत के सामने 274 रनों का टारगेट
इस महामुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड टीम ने 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 273 रन बनाए। अब मैच जीतने के लिए अब भारतीय टीम के सामने 274 रनों का टारगेट है। न्यूजीलैंड के लिए डेरेल मिचेल ने 127 गेंदों पर 130 रनों की शतकीय पारी खेली। रचिन रवींद्र ने 75 और ग्लेन फिलिप्स ने 23 रन का योगदान दिया। इन तीनों के अलावा सिर्फ विल यंग (17 रन) ही दहाई का आंकड़ा छू सके।
भारत के लिए मोहम्मद शमी ने पांच और कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 5 विकेट चटकाए, वहीं कुलदीप यादव ने 2 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को एक-एक सफलता मिली।
न्यूजीलैंड का नौवां विकेट गिरा
273 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड का नौवां विकेट गिरा है। डेरिल मिचेल 127 गेंद पर 130 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। मोहम्मद शमी ने उन्हें विराट कोहली के हाथों कैच कराया।
शमी ने बरपाया कहर
मोहम्मद शमी ने लगातार दो गेंदों में विकेट लेकर न्यूजीलैंड के निचले क्रम को समेट दिया है। उन्होंने सैंटनर के बाद हेनरी को भी यॉर्कर पर बोल्ड किया। हेनरी अपना खाता तक नहीं खोल सके और पहली गेंद में ही आउट हो गए।
न्यूजीलैंड का सातवां विकेट गिरा
260 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड का सातवां विकेट गिरा है। मिचेल सैंटनर दो गेंद में एक रन बनाकर आउट हो चुके हैं। मोहम्मद शमी ने उन्हें सटीक यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड किया।
न्यूजीलैंड का छठा विकेट गिरा
257 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड का छठ विकेट गिरा है। मार्क चैपमैन 8 गेंद में 6 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। जसप्रीत बुमराह ने उन्हें विराट कोहली के हाथों कैच कराया।
न्यूजीलैंड की आधी टीम सिमटी
न्यूजीलैंड की आधी टीम 243 के स्कोर पर ही सिमट गई। पांचवां झटका ग्लेन फिलिप्स के रूप में लगा। स्पिनर कुलदीप यादव ने फिलिप्स को 23 रनों के स्कोर पर पवेलियन भेजा। रोहित शर्मा ने उनका कैच लिया।
डेरिल मिचेल का शतक
डेरिल मिचेल ने 100 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 100 गेंद में शतक पूरा किया। उनके वनडे करियर का यह पांचवां शतक रहा। वहीं वलर्ड कप में उन्होंने पहली बार यह कारनामा किया। मिचेल ने अब तक शानदार बल्लेबाजी की है। 41 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर चार विकेट पर 222 रन है।
न्यूजीलैंड का चौथा विकेट गिरा
205 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड का चौथा विकेट गिरा है। कुलदीप यादव ने टॉम लाथम को आउट किया। लाथम ने 7 गेंद में 5 रन बनाए। कुलदीप ने उन्हें विकेटों के सामने फंसाया।
रवींद्र 75 रन बनाकर आउट
178 रन पर न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिरा है। रचिन रवींद्र 87 गेंद में 75 रन बनाकर आउट हो चुके हैं।
न्यूजीलैंड का स्कोर 150 रन के पार
दो विकेट के नुकसान पर न्यूजीलैंड का स्कोर 150 रन के पार जा चुका है। डेरिल मिचेल और रचिन रवींद्र शानदार पारी खेल रहे हैं।
मिचेल का अर्धशतक
रचिन रवींद्र के बाद डेरिल मिचेल ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 60 गेंद में अपने 50 रन पूरे किए। उनकी शानदार पारी के चलते न्यूजीलैंड की टीम बहुत अच्छी स्थिति में पहुंच गई है। 28 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 138/2 है।
रवींद्र का अर्धशतक
रचिन रवींद्र ने 56 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी की है और इस मैच में भी शानदार लय में दिख रहे हैं। उनकी शानदार पारी के चलते न्यूजीलैंड की टीम अच्छी स्थिति में आ गई है।
न्यूजीलैंड का स्कोर 100 रन के पार
दो विकेट के नुकसान पर न्यूजीलैंड का स्कोर 100 रन के पार जा चुका है। रचिन रवींद्र और डेरिल मिचेल शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। 22 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 107/2 है।
न्यूजीलैंड का स्कोर 50 रन के पार
दो विकेट के नुकसान पर न्यूजीलैंड का स्कोर 50 रन के पार जा चुका है। डेरिल मिचेल और रचिन रवींद्र ने अच्छी साझेदारी की है और अपनी टीम को मुश्किल से बाहर ले जा रहे हैं।
न्यूजीलैंड को दूसरा झटका
9 रन पर न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिरा। मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप 2023 में अपनी पहली ही गेंद पर विकेट लिया। शमी ने विल यंग को 17 रन पर बोल्ड कर दिया। न्यूजीलैंड का स्कोर 19/2 हो गया है।
न्यूजीलैंड को पहला झटका
चौथे ओवर में नौ के स्कोर पर न्यूजीलैंड को पहला झटका लगा। मोहम्मद सिराज ने डेवोन कॉन्वे को स्क्वायर लेग पर श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराया। फिलहाल विल यंग और रचिन रवींद्र क्रीज पर हैं। 4 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट पर 9 रन है
जसप्रीत बुमराह ने फेंका मेडन ओवर
बुमराह ने पहले ओवर में कोई रन नहीं दिया। कॉन्वे स्ट्राइक पर थे और बुमराह ने उन्हें बाहर जाती गेंदें फेंकीं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंडः डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लाथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लोकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।
भारत ने जीता टॉस
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। रोहित ने टॉस के दौरान बताया कि हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। उनके स्थान पर मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया गया है।
मैच पर बारिश का साया
टूर्नामेंट में यह भारतीय टीम का 5वां मुकाबला होगा। मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। टॉस आधे घंटे पहले यानी 1:30 बजे होगा। धर्मशाला में भारत-न्यूजीलैंड के बीच मैच पूरा होने की उम्मीद बेहद कम है या फिर कम ओवरों का मैच हो सकता है। इसका कारण बारिश है। धर्मशाला में बारिश के साथ-साथ तूफान की भी भविष्यवाणी की गई है।
वर्ल्ड कप 2023 के लिए आईसीसी के नियमों के मुताबिक, लीग मैच के लिए ‘रिजर्व डे’ का प्रावधान नहीं है। अगर बारिश की वजह से भारत vs न्यूजीलैंड मैच धुल जाता है, तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा।
रविवार को धर्मशाला में मौसम का पूर्वानुमान
- अधिकतम तापमान: 18 डिग्री सेल्सियस
- न्यूनतम तापमान: 11 डिग्री सेल्सियस
- बारिश की आशंका: 42%
- बादल छाए रहेंगे: 99%
- हवाओं की गति रहेगी: 26 km/h
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 116 वनडे खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 58 और न्यूजीलैंड ने 50 मैच जीते हैं, जबकि 7 मैच बेनतीजा रहे। वहीं एक मैच टाई भी हुआ।
वनडे वर्ल्ड कप की बात करें तो न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी है। दोनों के बीच टूर्नामेंट में 9 मैच हुए हैं। इनमें से 5 में न्यूजीलैंड, जबकि 3 में भारत को जीत मिली। वहीं 2019 में एक मुकाबला बारिश की वजह से बेनतीजा रहा। हालांकि, सेमीफाइनल में भी न्यूजीलैंड ने ही जीत हासिल की।
भारत वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से आखिरी बार साल 2003 में जीता था। उसके बाद दोनों टीमों का मुकाबला 2019 वर्ल्ड कप में हुआ था, जहां एक मैच बारिश की वजह से बेनतीजा रहा और सेमीफाइनल में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। इसका मतलब है कि, टूर्नामेंट में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ 20 सालों से जीत का इंतजार है।
वर्ल्ड कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल
दोनों टीमों का इस वर्ल्ड कप में यह पांचवां मैच रहेगा। शुरुआती चारों मैचों में भारत और न्यूजीलैंड को जीत मिली है, इसके साथ ही दोनों पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 पोजीशन पर हैं। दोनों टीमों के 8-8 पॉइंट्स हैं, लेकिन न्यूजीलैंड बेहतर रनरेट के कारण पहले स्थान पर है।
भारतीय टीम का वर्ल्ड कप शेड्यूल
- 8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई (टीम इंडिया 6 विकेट से जीती)
- 11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान, दिल्ली (टीम इंडिया 8 विकेट से जीती)
- 14 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद (टीम इंडिया 7 विकेट से जीती)
- 19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे (टीम इंडिया 7 विकेट से जीती)
- 22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला (टीम इंडिया 4 विकेट से जीती)
- 29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
- 2 नवंबर vs श्रीलंका, मुंबई
- 5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
- 12 नवंबर vs नीदरलैंड्स, बेंगलुरु