
नवीन यादव-इंदौर। नए साल के जश्न में भले ही अभी 50 दिन शेष हों, लेकिन जश्न कहां मनाएंगे इसे लेकर लोगों ने बुकिंग शुरू कर दी है। यात्री संख्या में बढ़ोतरी के चलते इंदौर, भोपाल से शारजाह, गोवा, जोधपुर और जयपुर के लिए हवाई किराए में पिछले साल की तुलना में 20 फीसदी की वृद्धि हुई है। ट्रेवल एजेंट एसो. के अध्यक्ष हेमेन्द्र सिंह जादौन ने बताया कि 20 से 30 दिसंबर की बुकिंग शुरू हो गई हैं। यात्री ज्यादा होने से हवाई किराए में वृद्धि हुई है।
प्रदेश के अन्य शहरों से किराया
ग्वालियर से गोवा के लिए कोई भी सीधी फ्लाइट नहीं है, गोवा जाने के लिए मुंबई होते हुए जाना पड़ता है जिसका किराया 8500 रु. है। उदयपुर, जोधपुर, शारजाह के लिए सीधी उड़ान नहीं है। जबलपुर से भी इन जगहों के लिए सीधी उड़ान नहीं है।
नए साल पर इस बार गोवा जा रहा हूं। इस वर्ष टिकट महंगे हैं। नया साल मनाना है तो महंगे ही टिकट लेने पड़ेंगे। – सुनील अग्रवाल, रियल एस्टेट कारोबारी, इंदौर
जब से गोवा के लिए सीधी उड़ान शुरू हुई है, नया साल बाहर मनाने का ट्रेंड बढ़ा है। इंदौर से सीधे शारजाह की फ्लाइट होने से यूरोप के लिए भी पैकेज बुक हो रहे हैं। -हेमेन्द्र सिंह जादौन, अध्यक्ष, ट्रेवल एजेंट एसो.