ताजा खबरराष्ट्रीय

ऑस्ट्रेलिया के PM एंथनी अल्बनीस INS विक्रांत पर हुए सवार, बोले- हिंद महासागर दोनों देशों की सुरक्षा और समृद्धि का केंद्र है

मुंबई। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज गरुवार को भारत के स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर INS विक्रांत का दौरा किया। उन्होंने साथ ही आईएनएस विक्रांत के कॉकपिट में भी सवारी की। विक्रांत पर नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार ने ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ के साथ अल्बनीज का स्वागत किया। अल्बनीज बुधवार सुबह अहमदाबाद पहुंचे थे। उन्होंने गरुवार को अहमदाबाद में आयोजित कुछ कार्यक्रमों में शिरकत की, जिसके बाद वह मुंबई पहुंचे।

यहां आकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं : अल्‍बनीज

इस दौरान ऑस्टेलियाई पीएम एंथनी अल्‍बनीज ने कहा, मैं PM मोदी के निमंत्रण पर नवनियुक्त, भारतीय डिजाइन और भारत में निर्मित INS विक्रांत पर आज यहां आकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मेरी यात्रा भारत-प्रशांत और उससे आगे ऑस्ट्रेलिया के दृष्टिकोण के केंद्र में भारत को रखने की मेरी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। ऑस्ट्रेलिया के लिए, भारत एक शीर्ष स्तरीय सुरक्षा भागीदार है। हिंद महासागर दोनों देशों की सुरक्षा और समृद्धि का केंद्र है। हमारे दोनों देशों के इतिहास में कभी भी ऐसा कोई बिंदु नहीं आया, जहां हमारे पास इतना मजबूत सामरिक संरेखण रहा हो।

ऑस्टेलियाई पीएम ने आगे कहा, हम दोनों अपने व्यापार और आर्थिक भलाई के लिए इंडो-पैसिफिक में समुद्री लेन तक मुक्त और खुली पहुंच पर निर्भर हैं। हम नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को बनाए रखने और इंडो-पैसिफिक को खुला, समावेशी और समृद्ध सुनिश्चित करने के लिए एक अटूट प्रतिबद्धता साझा करते हैं।

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के साथ मैच देखने पहुंचे PM मोदी

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्टेलियाई पीएम एंथनी अल्‍बनीज के साथ भारत और ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट मैच देखने अहमदाबाद पहुंचे थे। खेल की शुरुआत से पहले दोनों ने अपने देश की टीम के कप्तानों को खास कैप देकर सम्मानित किया। दोनों ने एक खास रथ से स्टेडियम का चक्कर लगाया और इसके बाद राष्ट्रगान के समय अपने खिलाड़ियों के साथ खड़े रहे।

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के साथ मैच देखने पहुंचे PM मोदी, ग्राउंड का लगाया चक्कर; अपने-अपने कप्तानों को दी खास कैप; देखें PHOTOS

संबंधित खबरें...

Back to top button