
नीमच। जिले के सावन पंचायत के सरपंच जितेंद्र माली को प्रेमिका के साथ उनकी पत्नी ने रंगे हाथ पकड़ लिया। सरपंच घर से 210 किमी दूर अपनी महिला मित्र के साथ गुड टाइम बिताने के इरादे से उज्जैन के एक होटल में पहुंचे थे। होटल से निकलने के बाद वो प्रेमिका के साथ कार से कहीं और भ्रमण पर जा रहे थे लेकिन उससे पहले ही उनकी पत्नी ऐन मौके पर पहुंच गईं। फिर क्या था.. दोनों महिलाओं के बीच सड़क पर दे-दनादन शुरू हो गई। इसी दौरान कुछ लोगों ने इस घटना को फोन में कैद किया और देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
पत्नी को पहले से था शक
दरअसल, सरपंच जितेंद्र माली का कथित रूप से गांव की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के साथ अफेयर चल रहा है। उनकी पत्नी को इस बात की भनक लग चुकी थी, लेकिन वह दोनों को रंगेहाथ पकड़ने की फिराक में थीं। सरपंच इस बार अपनी महिला मित्र के साथ उज्जैन के एक होटल में मिलने पहुंचे थे, जहां उन्हें पत्नी ने दबोच लिया। पत्नी ने सरपंच का पीछा करते हुए नीमच से उज्जैन तक का सफर तय किया और मौका मिलते ही महिला मित्र को सार्वजनिक स्थान पर ही पकड़ लिया।
होटल के बाहर सड़क पर हुआ हंगामा
होटल से बाहर निकलते ही सरपंच और उनकी महिला मित्र को पत्नी ने घेर लिया। सरपंच चुपचाप कार में बैठने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उनकी पत्नी ने महिला मित्र को सड़क पर पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान सरपंच शांत होकर सब कुछ देखते रहे। गुस्से में आई पत्नी ने महिला मित्र से पूछा, “तुम कौन हो?” जिस पर पत्नी ने धमकाते हुए कहा कि वह थाने चलने को तैयार हो। इस हंगामे का वीडियो किसी ने बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जिसके बाद यह घटना चर्चा का विषय बन गई।
महिला मित्र ने भी किया दावा
पत्नी और उसके परिवार के सदस्यों ने सरपंच और उनकी महिला मित्र को उज्जैन के नानखेड़ा थाने में पहुंचाया। यहां महिला मित्र ने दावा किया कि वह भी सरपंच की पत्नी है। पुलिस के सामने यह हाई-वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच जितेंद्र माली के संबंध इस महिला से सरपंच बनने के बाद से ही बन गए थे।
तीन महिलाओं से जुड़ा सरपंच का विवाद
सरपंच जितेंद्र माली पहले ही दो शादियाँ कर चुके हैं। उनकी पहली पत्नी मंदसौर की रहने वाली है, जबकि उज्जैन में हंगामा कर रही महिला उनकी दूसरी पत्नी है। अब जिस महिला के साथ उन्हें रंगेहाथ पकड़ा गया, उससे भी सरपंच शादी करने की योजना में थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जितेंद्र माली की 16 साल की लड़की व 12 साल का लड़का भी है।
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh News : एक्शन मोड में सूरजपुर एसपी, रात में अचानक कर रहे थानों का निरीक्षण, शराबी ड्राइवरों पर कार्रवाई
3 Comments