ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

गुरु रंधावा को स्टंट करना पड़ा भारी, सिर और गर्दन पर लगी चोट, अस्पताल से पोस्ट कर दी जानकारी

एंटरटेनमेंट डेस्क। मशहूर पंजाबी सिंगर और अभिनेता गुरु रंधावा अपनी आने वाली फिल्म ‘शौंकी सरदार’ की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करके हादसे की जानकारी दी। गुरु के साथ यह हादसा फिल्म की शूटिंग के दौरान स्टंट करते वक्त हुआ। फिलहाल उनकी हालत में सुधार है।

अस्पताल से किया पोस्ट

सिंगर गुरु रंधावा ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की गई पोस्ट में लिखा कि यह मेरा पहला स्टंट और मेरी पहली चोट, लेकिन मेरा हौसला बरकरार है। शौंकी सरदार फिल्म के सेट से एक याद। बहुत मुश्किल काम है एक्शन वाला, लेकिन अपने दर्शकों के लिए खूब मेहनत करूंगा। पोस्ट में वो अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए दिख रहे हैं। उनकी गर्दन में सर्वाइकल कॉलर और सिर में भी पट्टी बंधी हुई है। वहीं, चेहरे पर चोट के निशान है।

कई सेलेब्स ने चोट पर दिया रिएक्शन

गुरु के फैंस भी उनकी चोट को लेकर परेशान है। फैंस ने कमेंट कर कहा कि आपको किसी चीज में इतना खुद को झोंक देने की जरूरत नहीं है, हम आपके गानों से वैसे ही खुश हैं। आप बस जल्दी ठीक हो जाएं। उनकी पोस्ट पर कई सेलेब्स ने भी कमेंट कर उनके जल्द ठीक होने की दुआ दे रहे हैं। मृणाल ठाकुर ने शॉकिंग रिएक्शन देते हुए लिखा कि क्या, वहीं अनुपम खेर ने रिएक्ट देते हुए कहा कि आप बहुत अच्छे हैं, जल्द ही ठीक हो जाओगे। जबकि मीका सिंह ने भी गुरु का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आप जल्द ही ठीक हो जाओगे। वहीं भारती सिंह और ओरहान अवात्रामणि भी गुड विशेज दी।

अगले साल रिलीज होगी शौंकी सरदार

फिल्म शौंकी सरदार अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म गुरु रंधावा के साथ निमृत अहलूवालिया हैं। यह फिल्म प्यार, वफादारी और संस्कृति के ऊपर फिल्माई गई है। इसे गुरु रंधावा की प्रोडक्शन कंपनी 751 फिल्म्स प्रोड्यूस कर रही है। धीरज रतन इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button