इंदौरक्रिकेटखेलताजा खबरमध्य प्रदेश

IND vs AFG T-20 : इंदौर के होलकर स्टेडियम में जमकर पसीना बहा रहे खिलाड़ी, कल होगी भारत और अफगानिस्तान की भिड़ंत

इंदौर। भारत और अफगानिस्तान के बीच सीरीज का दूसरा टी-20 मैच 14 जनवरी, रविवार को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने पहला टी-20 मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। वहीं अब दूसरा मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए खिलाड़ी ग्राउंड पर जमकर पसीना बहा रहे हैं। वहीं अफगानिस्तान टीम भी सीरीज बचाने के लिए जमकर पसीना बहा रही है। क्रिकेट पिच पर पहले अफगानिस्तान क्रिकेटर ने बहाया पसीना। इसके कुछ ही देर बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने स्टेडियम पहुंचकर प्रैक्टिस की।

पहला मैच भारत ने 6 विकेट से जीता

बता दें कि पहला मैच गुरुवार को मोहाली में खेला गया था। इस मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली है। अब दूसरा मैच रविवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा।

दूसरे मैच में कोहली की होगी एंट्री

इस मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली की भी वापसी होगी। किंग कोहली के आने से तिलक वर्मा को बाहर जाना पड़ सकता है। मोहाली मैच में तिलक कुछ खास नहीं कर पाए। पहला मैच में तिलक तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। उन्होंने 22 गेंद में 26 रन बनाए। रोहित शर्मा शून्य पर रन आउट हो गए। शुभमन गिल 23 रन बनाकर लौटे। वहीं गिल अभी तक इंटरनेशनल टी20 मैचों में छाप नहीं छोड़ पाए हैं।

सीरीज बचाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी : कोच जोनाथन ट्रॉट

भारत और अफगानिस्तान के बीच टी 20 सीरीज का दूसरा मुकाबला इंदौर में होना है, जिसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। शनिवार को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम होलकर स्टेडियम में पहुंची और अभ्यास किया। वहीं अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कोच जोनाथन ट्रॉट ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि टी20 सीरीज का पहला मैच हम मोहाली में 6 विकेट से हार चुके हैं, लेकिन उसके बावजूद भी इंदौर में होने वाला मैच हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है। सीरीज बचाने के लिए हमें कड़ी मेहनत करनी होगी। उन्होंने इंडिया टीम को काफी सशक्त बताया। उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ियों में काफी उत्साह है। देखें वीडियो…

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल/शुभमन गिल, विराट कोहली, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।

टी-20 सीरीज का शेड्यूल

  • पहला टी-20 : 11 जनवरी, मोहाली, (टीम इंडिया 6 विकेट से जीती)
  • दूसरा टी-20 : 14 जनवरी, इंदौर, शाम 7 बजे से
  • तीसरा टी-20 : 17 जनवरी, बेंगलुरु, शाम 7 बजे से

ये भी पढ़ें- IND Vs AFG T-20 : इंदौर पहुंची भारत और अफगानिस्तान की टीम, होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा दूसरा टी-20 मैच

संबंधित खबरें...

Back to top button