इंदौरमध्य प्रदेश

उज्जैन पहुंचे सांसद गौतम गंभीर, नंदी हॉल से किए बाबा महाकाल के दर्शन, कहा- मुझे यहां आने से शांति मिलती है

उज्जैन। पूर्व क्रिकेटर एवं भाजपा सांसद गौतम गंभीर बुधवार सुबह उज्जैन पहुंचे। यहां वे विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में होने वाली भस्म आरती में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने गर्भगृह के बाहर से भगवान महाकाल की पूजा-अर्चना की और नंदी हॉल से बाबा महाकाल के दिव्य दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान गौतम गंभीर ओम नमः शिवाय का जाप करते हुए नजर आए।

भस्म आरती में भी हुए शामिल, गर्भगृह में प्रवेश बंद है

दरअसल, क्षीरसागर स्टेडियम में चल रही फिरोजिया ट्रॉफी में शामिल होने आए वर्तमान भाजपा सांसद गौतम गंभीर बुधवार को बाबा महाकाल की भस्मआरती में शामिल हुए। गौतम गंभीर भस्म आरती के दर्शन करने श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने नंदी हॉल से भगवान महाकाल के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर में महाशिवरात्रि के चलते इन दिनों गर्भगृह में श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित है। इसीलिए उन्हें नंदी हॉल से ही बाबा महाकाल का पूजन अर्चन करना पड़ा।

महिला क्रिकेट टीम को जीत पर बधाई दी

बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि मैं बाबा महाकाल का भक्त हूं और समय-समय पर उज्जैन आता रहता हूं। यहां आने से मुझे शांति मिलती है। उन्होंने आगे कहा, धारा 370 हटने के बाद ट्रॉफी में जम्मू-कश्मीर की टीम भी आई है। महिला क्रिकेट टीम की शानदार जीत पर बधाई दी और साथ ही उन्होंने कहा कि अब महिला टीम को वर्ल्ड कप जितना होगा। इस दौरान उज्जैन आलोट क्षेत्र के सांसद अनिल फिरोजिया भी सांसद गौतम गंभीर के साथ उपस्थित रहे।

येे भी पढ़ें: राम नगरी का रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी! 21 लाख दीयों से जगमग होगी महाकाल की नगरी उज्जैन; सीएम ने दीप जलाने का किया आह्वान

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button