क्रिकेटखेल

Shane Warne’s Death : शोक में डूबा खेल जगत, सचिन ने कहा- आपको याद करेंगे वॉर्नी, कई दिग्गजों का आया रिएक्शन

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न का शुक्रवार को अचानक निधन हो गया है। 52 साल की उम्र में शेन वॉर्न की हार्ट अटैक से मौत हो गई। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर के निधन के बाद हर कोई हैरान है और सभी के रिएक्शन आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें:  Shane Warne’s Death: दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न का 52 साल की उम्र में निधन, 12 घंटे पहले खुद एक क्रिकेटर की मौत पर जता रहे थे दुख

आपको याद करेंगे वॉर्नी : सचिन

सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करके लिखा, ”स्तब्ध, स्तब्ध और दुखी… आपको याद करेंगे वॉर्नी। आपके साथ मैदान पर या बाहर कभी भी सुस्त पल नहीं था। हमेशा हमारे ऑन फील्ड बातें और ऑफ फील्ड बेंटर को संजोए रखेंगे। भारत के लिए आपके पास हमेशा एक विशेष स्थान था और भारतीयों के लिए आपके लिए एक विशेष स्थान था। बहुत जल्दी चले गए!

मेरे पास कुछ कहने के लिए शब्द नहीं हैं : रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने लिखा, ”वास्तव में मेरे पास कुछ कहने के लिए शब्द नहीं हैं। यह अत्यंत दुखद है। हमारे खेल के एक परम दिग्गज और चैंपियन ने हमें छोड़ दिया है। RIP शेन वॉर्न….अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है।”

जिंदगी बहुत अप्रत्याशित है : विराट कोहली

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट कर लिखा कि जिंदगी बहुत अप्रत्याशित है, मुझे इस बात पर अभी तक यकीन नहीं हो रहा है। वह हमारे क्रिकेट वर्ल्ड के सबसे बड़े हीरो थे, साथ ही फील्ड से अलग भी एक शानदार इंसान थे।

जीवन बहुत नाजुक है : वीरेंद्र सहवाग

वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करके लिखा, ‘स्पिन को ‘कूल ‘ बनाने वाले दुनिया के महानतम स्पिनरों में से एक शेन वॉर्न नहीं रहे। जीवन बहुत नाजुक है लेकिन इस पर भरोसा करना मुश्किल है। उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों को मेरी संवेदनाएं।’

विश्वास करना मुश्किल है: बाबर आजम

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने लिखा, ‘इस पर विश्वास करना मुश्किल है। क्रिकेट जगत के लिये अपूरणीय क्षति। अपनी जादुई लेग स्पिन से उन्होंने पीढियों को प्रेरित किया। आपकी कमी हमेशा खलेगी शेन वॉर्न। उनके परिवार,दोस्तों और प्रशंसकों को मेरी संवेदनाएं।’

उबरने में समय लगेगा: शोएब अख्तर

शोएब अख्तर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”इस कमी से उबरने में काफी समय लगेगा। महान शेन वॉर्न अब हमारे बीच नहीं रहे।”

खिलाड़ियों ने दी श्रद्धांजलि

  • इरफान पठान ने लिखा, ”शेन वॉर्न दर्शकों के पसंदीदा थे। स्पिन के जादूगर। आस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लीजैंड। आईपीएल जीतने वाले पहले कप्तान। उनकी कमी खलेगी।”
  • गौतम गंभीर ने लिखा, ”कुदरती प्रतिभा के साथ उनके जैसे तेवर बिरलों में ही होते हैं। शेन वॉर्न ने गेंदबाजी को जादू जैसा बना दिया। आरआईपी।
  • हरभजन सिंह ने ट्वीट किया, ”विश्वास नहीं होता कि शेन वॉर्न नहीं रहे । ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे मेरे हीरो । इस पर विश्वास करने का मन नहीं करता। पूरी तरह से टूट चुका हूं।”
  • भारत के दिग्गज बल्लेबाज वीवी एस लक्ष्मण ने लिखा, ”बिल्कुल अविश्वसनीय। मेरे पास शब्द नहीं है। लीजैंड और महानतम खिलाड़ियों में से एक। इतनी जल्दी चले गए। उनके परिवार और दोस्तों को संवेदना।
  • शाहिद अफरीदी ने कहा, क्रिकेट ने लेग स्पिन गेंदबाजी की यूनिवर्सिटी को खो दिया। अपने कैरियर की शुरूआत से मैं उनकी गेंदबाजी का कायल था और उनके खिलाफ खेलना हमेशा खास रहा। उनके परिवार को मेरी संवेदनाएं। इसके साथ ही  दुनिया भर से ट्विटर पर मौजूदा और पूर्व खिलाड़ियों समेत अन्य ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

संबंधित खबरें...

Back to top button