
स्पोर्ट्स डेस्क। प्ले ऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अब भी अगले चरण में जाने के लिए किला लड़ा रही है। रविवार को डबल हैडर के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स ने एकतरफा अंदाज में गुजरात को 9 विकेट से हराकर अपने प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। गुजरात टाइटंस द्वारा दिए गए 201 रनों के टारगेट को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने महज एक विकेट खोकर 16 ओवर में ही हासिल कर लिया।
IPL 2024 : GT vs RCB : #गुजरात को #बेंगलुरु ने एकतरफा अंदाज में 9 विकेट से हराया, 16 ओवर में ही हासिल कर लिया 201 रनों का टारगेट, विल जेक्स के तूफानी नाबाद शतक और #विराट_कोहली की नाबाद फिफ्टी की मदद से हासिल की आसान जीत || #IPL2024 #GTvsRCB #ViratKohli #IPL #PeoplesUpdate pic.twitter.com/s5Odtsm1Eo
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 28, 2024
201 रनों का दिया था सम्मानजनक टारगेट
गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 200 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया था। साई सुदर्शन के 49 गेंदों पर 84 रनों की नाबाद पारी और शाहरुख खान की 30 गेंदों पर 58 रनों की तेज पारी से टीम 200 रनों तक पहुंच गई । हर किसी को उम्मीद थी कि यह मुकाबला कश्मकश भरा होगा और गुजरात के बॉलर्स इस टारगेट को आसानी से चेज नहीं करने देंगे। हालांकि बाद में बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु अलग ही माइंडसेट के साथ मैदान में उतरी। विराट कोहली ने फाफ डुप्लेसी के साथ ओपनिंग करते हुए अपने इरादे जाहिर कर दिए थे। हालांकि 12 गेंदों पर 24 रन बनाकर जब 40 के स्कोर पर बेंगलुरु का पहला विकेट गिरा तब किसी ने सोचा न था कि इसके बाद आने वाले बल्लेबाज विल जेक्स अपनी तूफानी पारी से गुजरात के गेंदबाजी आक्रमण को तहस-नहस कर देंगे।
जेक्स और कोहली के तूफान मे उड़ा गुजरात
डुप्लेसी के आउट होने के बाद विल जेक्स क्रीज पर आए। कोहली और जेक्स ने इसके बाद गुजरात के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और मैदान के चारों कोनों में शॉट्स लगाए। इस मैच के रियल हीरो रहे विल जेक्स ने महज 41 गेंदों पर नाबाद 100 रन ठोक दिए। उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 10 छक्के और पांच चौके जमाए। इधर विराट कोहली भी पीछे नहीं रहे, उन्होंने भी महज 44 बॉल पर 79 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे।
ये भी पढ़ें – IPL 2024 : विराट कोहली को अंपायर से भिड़ना पड़ा महंगा, लगा भारी जुर्माना
One Comment