इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

VIDEO : खनिज विभाग की टीम पर पथराव, जान बचाकर भागे अफसर, अवैध खनन रोकने पहुंचा था अमला, गुस्साए ग्रामीणों ने गाड़ियों में की तोड़फोड़

शाजापुर। मध्य प्रदेश में रेतमाफियों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं। गुरुवार दोपहर करीब एक बजे जिले में अवैध खनन रोकने पहुंची माइनिंग विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। टीम पर पथराव करने के साथ-साथ गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की। हालात ये हो गए कि अफसरों को जान बचाकर मौके से भागना पड़ा। मामला कालापीपल तहसील के मोहम्मदपुर मछनई गांव का है।

अधिकारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

माइनिंग विभाग को शिकायत मिली थी कि यहां कुछ कंजर समुदाय के लोग पार्वती नदी में रेत का अवैध खनन कर रहे हैं। जिसके बाद जिला खनिज अधिकारी आरिफ खान पुलिस लाइन से अतिरिक्त रिजर्व फोर्स और खनिज उत्खनन का ठेका लेने वाली निजी कंपनी के लोगों के साथ पोकलेन मशीन जब्त करने पहुंचे थे। अधिकारियों के पहुंचने के बाद ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया।
ग्रामीणों का कहना था कि ठेकेदार प्राइवेट गुंडे लेकर बंद पड़ी पोकलेन मशीन को जबरन जब्त करने आए हैं। जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया और टीम पर पथराव कर दिया। गांव वालों ने अधिकारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। कुछ गाड़ियों के कांच टूट गए। अफसरों को अपनी जान बचाकर वहां से भागना पड़ा।

पत्थरबाजी में ग्रामीण की आंख में आई गंभीर चोट

गांव वालों ने इस घटना के वीडियो भी बनाए। वीडियो में ग्रामीण विरोध करते हुए दिख रहे हैं। दोनों तरफ से हुई पत्थरबाजी में एक युवक के आंख के ऊपर गंभीर चोट आई है। घायल का नाम अभी सामने नहीं आया है। फिलहाल, उसे इलाज के लिए भोपाल रेफर किया गया है। वहीं, पथराव की सूचना मिलने पर शुजालपुर प्रभारी एसडीएम सत्येंद्र कुमार सिंह, एसडीओपी पिंटू कुमार बघेल, कालापीपल थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा सहित अमला और अतिरिक्त पुलिस बल भी गांव के लिए भेजा गया है।

ये भी पढ़ें- MP News : दतिया में आरक्षक ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस; इंदरगढ़ थाने में पदस्थ था कांस्टेबल

संबंधित खबरें...

Back to top button