जबलपुरमध्य प्रदेश

जबलपुर के नए लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने पदभार ग्रहण किया, भ्रष्टाचारियों के लिए कही ये बात

जबलपुर में लोकायुक्त के नए एसपी संजय साहू ने पदभार ग्रहण कर लिया है, उन्हें लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा की जगह नियुक्त किया गया है। बता दें कि लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा को उज्जैन स्थानांतरित किया गया है।

भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध एक्शन प्लान

एसपी साहू ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ एक्शन प्लान बनाकर अलग तरह से काम किया जाएगा। वहीं लंबित प्रकरणों का जल्द से जल्द निराकरण कर आरोपियों को सजा दिलाई जाएगी।

ये भी पढ़ें : रिश्वत के नोटों से गुलाबी हुए क्लर्क के हाथ, नगर पालिका परिषद सिहोरा में लोकायुक्त की कार्रवाई

जबलुपर सीएसपी-एएसपी रह चुके हैं साहू

उन्होंने आगे कहा कि केवल जबलपुर ही नहीं नरसिंहपुर, कटनी मंडला, बालाघाट, डिंडौरी व छिंदवाड़ा जिले के नागरिक भी भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतें लोकायुक्त कार्यालय में कर सकते हैं। गौरतलब है कि संजय साहू पूर्व में जबलपुर सीएसपी व एडीशनल एसपी भी रह चुके हैं।

जबलपुर संभाग की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

 

संबंधित खबरें...

Back to top button