
भोपाल। पीपुल्स विश्वविद्यालय में आयोजित पीपुल्स कप टीटी एवं बैडमिंटन टूर्नामेंट में बुधवार को कांटे के मुकाबले देखने को मिले। एक-एक अंक के लिए खिलाड़ियों का संघर्ष देखने लायक था। टेबल टेनिस में पीसीएमएस की शिवानी और इशिता ने उम्दा प्रदर्शन कर जीत दर्ज की।
बुधवार के रिजल्ट इस प्रकार रहे-
गर्ल्स सिंगल, टेबल टेनिस : पीसीएमएस वर्सेस पीसीडीएस – विजेता शिवानी, पीसीएमएस। पीसीएमएस वर्सेस पीसीडीएस – विजेता इशिता, पीसीडीएस। पीसीडीएस वर्सेस पीसीएमएस – विजेता तनुष्का, पीसीएमएस। पीसीएमएस वर्सेस पीसीडीएस – विजेता शिवानी, पीसीएमएस। गर्ल्स डबल, टेबल टेनिस- पीसीएमएस वर्सेस पीडीए – विजेता पीसीएमएस। पीसीडीएस वर्सेस पीसीएमएस -विजेता पीसीडीएस।
बॉयस सिंगल, टेबल टेनिस: पीडीए वर्सेस एसओपीआर- विजेता प्रवीण, पीडीए, पीडीए वर्सेस पीसीएमएस- विजेता दिव्यांशु , पीसीएमएस। पीसीएमएस वर्सेस एसओपीआर- विजेता उमर, पीसीएमएस पीसीएमएस वर्सेस पीसीडीएस-विजेता किशन पीसीएमएस, पीसीएम सी वर्सेस पीसीडीएस- विजेता उदित पीसीएमएस।
बॉयस डबल, टेबल टेनिस: पीडीए वर्सेस एसओपीआर विजेता पीडीए। पीसीएनएस वर्सेस पीसीडीएस विजेता उदित पीसीडीएस।
मिक्स डबल, टेबल टेनिस: पीसीएमएस वर्सेस पीडीए – विजेता पीडीए। पीसीएनएस वर्सेस पीआईएमआर – विजेता उदित पीसीएनएस। पीसीडीएस वर्सेस पीसीएमएस – विजेता पीसीडीएस। बॉयस सिंगल बैडमिंटन स्पर्धा में एसओपीआर ने पीसीएमएस को शिकस्त दी।