ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

ग्वालियर लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, 15 हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार; ऑनलाइन नामांतरण करने के एवज में मांगी घूस

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में लोकायुक्त पुलिस की टीम ने सोमवार को एक पटवारी को 15 हजार रुपए की रिश्वते लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बता दें कि आरोपी पटवारी ने आवेदक से ऑनलाइन नामांतरण करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। जिसके बाद किसान केंद्र सिंह सिकरवार ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की।

ऑनलाइन नामांतरण करने के एवज में मांगी घूस

लोकायुक्त ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव ने बताया कि मुरैना जिले के जौरा अनुभाग के ग्राम गलेथा हल्का का पटवारी सुरेश वंजारा हवेली का पूरा निवासी केंद्र सिंह सिकरवार से ऑनलाइन भूमि का नामांतरण करने के नाम पर 15 हजार रुपए की मांग कर रहा था। आवेदक केंद्र सिंह ने इसकी शिकायत ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस में की थी। उन्होंने बताया कि लोकायुक्त पुलिस की टीम ने पटवारी के निजी कार्यालय पर उसे 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

मुरैना में रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार।

बता दें कि प्रदेश के पटवारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर है और मुरैना जिला मुख्यालय के साथ ही तहसील स्तर पर भी पटवारी आज धरने पर बैठे हुए हैं। जबकि, पटवारी सुरेश बंजारा धरने पर न बैठते हुए रिश्वत लेकर कार्य कर रहा था। फिलहाल, लोकायुक्त पुलिस आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है।

ये भी पढ़ें- देर आए, दुरूस्त आए..! पचौरी, राहुल और अरुण को बनाया कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी का सदस्य

ये भी पढ़ें- VIDEO : उज्जैन में अजीबो-गरीब हादसा… सड़क किनारे सो रहे युवक पर मुरम से भरा डंपर खाली कर दिया, दबने से मौत; ड्राइवर गिरफ्तार

संबंधित खबरें...

Back to top button