ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

शाहिद कपूर की ‘फर्जी’ बनी भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज, मिर्जापुर 2 को पीछे छोड़ा

एंटरटेनमेंट डेस्क। एक्टर शाहिद कपूर ने अपनी पहली वेबसीरीज ‘फर्जी’ से ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर धमाल मचा दिया। फर्जी को जबरदस्त व्यूज मिले हैं। यह चौंकाने वाली बात है कि फर्जी ने मिर्जापुर जैसी सुरपहिट सीरीज को पीछे कर दिया है। यह भारत में सबसे अधिक देखी जाने वाली सीरीज बन गई है।

जाली नोट छापने वाले युवक की कहानी

राज एंड डीके के डायरेक्शन ने इस सीरीज का निर्देशन किया है। फिल्म की कहानी एक मिडिल क्लास युवक की है, जो अपने जीवन में संघर्ष करते हुए फर्जी नोट छापना है और इसी दलदल में फंस जाता है। युवक के इस संघर्ष की कहानी को काफी सराहा जा रहा है।

ऑर्मैक्स इंडिया की रिपोर्ट

अमेजन प्राइम पर आई ‘फर्जी’ वेब सीरीज इंडिया का सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो का रिकॉर्ड बना लिया है। यह आंकड़े भारतीय ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नजर रखने वाली ऑर्मैक्स इंडिया रिपोर्ट में आए हैं। इसमें कहा गया है कि इस हफ्ते ‘फर्जी’ टॉप पर पहुंच गई है। इस पायदान पर पहुंचकर शाहिद कपूर ने अजय देवगन की पहली वेब सीरीज ‘रुद्र’ और पंकज त्रिपाठी की ‘मिर्जापुर 2’ को भी पीछे छोड़ दिया। ऑर्मैक्स के आंकड़ों के मुताबिक डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर अजय की रुद्र को 3. 52 करोड़ दर्शक मिले थे, जबकि अमेजन प्राइम के शो ‘मिर्जापुर 2’ को करीब 3. 25 लाख लोगों ने देखा था। फर्जी को व्यूज 3.70 करोड़ तक जाने की उम्मीद है। इसकी प्रोजेक्शन 8 हफ्तों के औसत व्यूज से की गई है। इसमें रिपीट व्यूज नहीं जोड़े गए हैं।

इन सीरीज की परफॉर्मेंस भी अच्छी

मिर्जापुर, सेक्रेड गेम्स के अलावा भारत में वेब सीरीज में ‘पंचायत’ का पार्ट 2 काफी अधिक देखा गया। पंकज त्रिपाठी की सीरीज क्रिमिनल जस्टिस को भी अच्छे खासे व्यूज मिले। आदित्य रॉय कपूर की वेब सीरीज ‘द नाईट मैनेजर’ को भी अच्छे दर्शक मिले हैं।

इस साल आएंगी ये वेब सीरीज

दर्शकों को इस साल  ‘द फैमिली मैन 3 और ‘मिर्जापुर 3’ का बेसब्री से इंतजार है। इसके अलावा ‘पाताल लोक 2’ और ‘गुलकंद टेल्स’ जैसी वेब सीरीज भी रिलीज होंगी।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button